लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और अब दूसरे चरण का नामांकन चल रहा है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा है.
मनीष तिवारी ने कहा, पिछले 5 वर्षों में एनडीए सरकार के हर दिन 1 अप्रैल रहा है. 2009 में अमित शाह ने जो हलफनामा दायर किया है, उसमें उनकी वार्षिक आय 11.79 करोड़ थी, जो 2019 में 38.81 करोड़ रुपये हो गई है. उन्होंने कहा, भाजपा के अध्यक्ष ने अपने प्लाट का वैल्यू बाजार के मूल्य से कम आंका है. वहीं उनकी पत्नी उनकी संपत्ति में भी 16 गुना की वृद्धि हुई है.
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आगे कहा, इस बारे में कांग्रेस एक आधिकारिक शिकायत भी दर्ज करेगी. जहां तक AAP और कांग्रेस गठबंधन का संबंध है तो कांग्रेस संघटित है और पीसीसी चीफ इसका समर्थन करने में सक्षम होगा.
Source : News Nation Bureau