नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. हर कोई अपनी जीत के लिए पूरी राजनीति कर रहा है. राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचार धुंआधार रैलियां कर रहे हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.
यह भी पढ़ें ः Lok Sabha Election 2019 : लालकृष्ण आडवाणी के चुनाव न लड़ने पर सीएम ममता बनर्जी बोलीं, 'ओल्ड इज गोल्ड'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, मैं कांग्रेस के लोगों को पूछना चाहता हुं कि जब चुनाव आता हैं तभी क्यों मंदिर जाते हैं. बाकी के दिनों में उन्हें फुरसत ही नहीं मिलती है. बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों कई मंदिरों में पूजा-पाठ किया था. इसे लेकर ही सीएम योगी ने कांग्रेस पर तंज कसा है.
यह भी पढ़ें ः राजस्थान में बीजेपी को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए घनश्याम तिवाड़ी और सुरेंद्र गोयल
राहुल गांधी के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा, ये (प्रियंका गांधी) चिल्लाती रहती हैं कि गंगा साफ नहीं हुई, लेकिन जब कांग्रेस की नई पीढ़ी देखने गई तो देखा कि लोग आचमन कर रहे हैं तो उन्होंने भी आचमन किया.