लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार शनिवार को थम गया. आज से पांचवे चरण के लिए चुनाव प्रचार शुरू हो गया है. महोबा जिले में बीजेपी सांसद राजवीर सिंह, ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए विवादित बयान दे डाला है, उन्होंने कहा 'कांग्रेस कह रही है कि शौचालय की बात कर रहे हैं, बड़ा छोटा दिमाग है इनका राहुल जी अगर आप की दादी या या आपकी अम्मा कभी खेत में लोटा ले कर गईं होती तब आपको मालूम पड़ता.'
बीएसपी सुप्रीमो मायावती राजस्थान के अलवर और भरतपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं प्रियंका गांधी जितिन प्रसाद के लिए धौरहरा में रोड शो करेंगी. इसके साथ ही बहराइच में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सीतामढ़ी और छपरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
कांग्रेस नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू सोनिया गांधी के लिए रायबरेली में रैली करेंगे.
इधर बिहार के सीएम नीतीश कुमार गोपालगंज के माझा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
Source : News Nation Bureau