लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार शनिवार को थम गया. आज से पांचवे चरण के लिए चुनाव प्रचार शुरू हो गया है. महोबा जिले में बीजेपी सांसद राजवीर सिंह, ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए विवादित बयान दे डाला है, उन्होंने कहा 'कांग्रेस कह रही है कि शौचालय की बात कर रहे हैं, बड़ा छोटा दिमाग है इनका राहुल जी अगर आप की दादी या या आपकी अम्मा कभी खेत में लोटा ले कर गईं होती तब आपको मालूम पड़ता.'
यह भी पढ़ें - राबड़ी देवी का राम विलास पासवान और सीएम नीतीश पर हमला, कह दी ये बड़ी बात
आपको बता दें कि चुनावी मौसम में राजवीर सिंह ऐसे पहले नेता नहीं हैं जिन्होंने विवादित बयान दिया हो इसके पहले, बसपा सुप्रीमो मायावती, साध्वी प्रज्ञा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पीएम मोदी भी विवादित बयान दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें - बंगाल में आतंकी संगठन IS की धमकी जारी, पोस्टर में लिखा 'जल्द आ रहा हूं', राज्य में हाई अलर्ट
Source : News Nation Bureau