Lok Sabha Election 2019: बीजेपी को सर्जिकल स्ट्राइक के राजनीतिकरण से चुनाव में मदद नहीं मिलेगी : अरविंद केजरीवाल

ऐसी धारणा है कि इससे बीजेपी को मदद मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं है, दिल्ली में तो कम से कम ऐसा नहीं होगा.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2019: बीजेपी को सर्जिकल स्ट्राइक के राजनीतिकरण से चुनाव में मदद नहीं मिलेगी : अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर 'सर्जिकल स्ट्राइक ' का राजनीतिकरण करने से दिल्ली में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में मदद नहीं मिलेगी. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर जो भी हुआ और बीजेपी जिस तरीके से उसे पेश कर कर रही है, उसने इसका राजनीतिकरण कर दिया है. यह बीजेपी को नुकसान पहुंचा रहा है. ऐसी धारणा है कि इससे बीजेपी को मदद मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं है, दिल्ली में तो कम से कम ऐसा नहीं होगा.'

Advertisment

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस बिहार में सीट बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट करें : राष्ट्रीय जनता दल

केजरीवाल ने कहा कि लोग अब बड़ी संख्या में बंट गए हैं, एक तो वे जो 'मोदी भक्त' हैं और दूसरे वे जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन नहीं करते. उन्होंने कहा कि आप पार्टी मोदी को हराने के लिए वह सब करेगी, जो उसके बस में है. केजरीवाल ने यह भी कहा कि कई लोगों ने मुझे बताया कि उन्हें लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पुलवामा जैसे हमले की आशंका थी.

यह भी पढ़ें- जानिए क्यों संजीव कपूर की डिश की वजह से ट्रोल हो रहे हैं केजरीवाल

उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ वो कह रहा हूं, जो लोगों ने हमें बताया..उन्होंने हमें बताया था कि उन्हें बीते दो वर्षो से ऐसी आशंका थी कि वे (बीजेपी) या तो राम मंदिर पर संघर्ष को हवा देंगे या भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पैदा कर देंगे.'

नेहरू परिवार के लोग कॉलेज में फेल होकर राजनीति कर रहे हैं -सुब्रमण्यम स्वामी, देखें VIDEO

Source : IANS

Delhi election lok sabha election 2019 date in delhi surgical strike congress lok sabha election 2019 BJP AAP arvind kejriwal
      
Advertisment