/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/15/amit-shah-apna-dal-88.jpg)
बरकरार रहेगा बीजेपी-अपना दल का गठबंधन
लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे तमाम पार्टियां अपनी रणनीति के तहत काम करते नजर आ रहे हैं. बीजेपी से अपना दल की नाराजगी दूर हो गई है. वो एक बार फिर से बीजेपी के साथ ही मिलकर लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरेगी. अपना दल 2 सीटों पर यूपी में चुनाव लड़ेगी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ट्वीट करते इस बात की जानकारी देते हुए कहा, 'अपना दल की अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी, जबकि दूसरी सीट को लेकर बात जारी है.'
“फिर एक बार-मोदी सरकार” के संकल्प के साथ ‘भाजपा-अपना दल’ गठबंधन उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव साथ-साथ लडेगा।
— Amit Shah (@AmitShah) March 15, 2019
अपना दल प्रदेश की दो सीटों पर चुनाव लडेगा, जिसमे श्रीमती @AnupriyaSPatel जी मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी और दूसरी सीट पर दोनों दलों के नेता बैठकर चर्चा करेंगे। pic.twitter.com/kBbuAyBs7m
बता दें कि पिछले कुछ वक्त से अपना दल बीजेपी से नाराज चल रही थी. पिछले दिनों प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों में न्योता न मिलने से नाराज़ चल रही अपना दल के बागी तेवर दिखाई पड़े थे. कयास लगाए जा रहे थे कि अपना दल एनडीए से अलग हो जायेगा पर इन अफवाहों पर विराम लग गया है. हालांकि इससे पहले अपना दल सूत्र की मानें तो अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात कर चुके थे.