हरियाणा में राजनीतिक परिदृश्य की साफ-सफाई का वादा करते हुए नवगठित जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) ने गठबंधन का ऐलान किया है. जेजेपी के नेता व हिसार के सांसद दुष्यंत चौटला ने नई दिल्ली में शुक्रवार को मीडिया से कहा, 'झाड़ू (आप का चुनाव चिन्ह) और चप्पल (जेजेपी का चुनाव चिन्ह) एक साथ हैं. वे अपने तरीके से चीजों की सफाई करेंगे. यह आप और जेजेपी का गठबंधन है.' इस मौके पर आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: मार्च में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 2.86 फीसदी पर पहुंची, पिछले साल के मुकाबले आई कमी
हरियाणा की दस लोकसभा सीटों में से जेजेपी सात पर और आप तीन पर चुनाव लड़ेगी. राज्य में 12 मई को चुनाव होना है.
बीते साल दिसंबर में ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व वाली इंडियन नेशनल लोकदल में फूट पड़ी थी जिसके बाद जेजेपी का गठन हुआ. इंडियन नेशनल लोकदल के कई नेता अब जेजेपी का हिस्सा हैं.
Source : IANS