Advertisment

Lok Sabha Election 2019 : पश्चिम बंगाल में छठे चरण का मतदान संपन्न, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग

पश्चिम बंगाल में 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ, छठे चरण के लिए रविवार को डाले गए वोट

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2019 : पश्चिम बंगाल में छठे चरण का मतदान संपन्न, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

छठे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ. शाम 7 बजे तक पश्चिम बंगाल में मतदान हुआ. पश्चिम बंगाल में 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है. इन सातों सीट में सबसे ज्यादा मतदान तामलुक संसदीय क्षेत्र में हुआ है. वहीं सबसे कम बंकुरा लोकसभा सीट पर मतदान हुआ है. तामलुक में 7 बजे तक 82.99 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं बंकुरा में 52.12 प्रतिशत मतदान हुआ. कांठी में 80.06 प्रतिशत मतदान हुआ. घाटल में 79.33 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ. झारग्राम में 81.91 प्रतिशत मतदान हुआ. मदिनीपुर में 80.50 प्रतिशत मतदान हुआ. पुरुलिया में 78.89 प्रतिशत मतदान हुआ. बिष्णुपुर में 81.90 प्रतिशत मतदान हुआ. बता दें कि 7वें और आखिरी चरण के लिए 19 मई को मतदान किया जाएगा. 23 मई को मतगणना होगी.

तामलुक - 82.99%

कांठी- 80.06%

घाटल- 79.33%

झारग्राम- 81.91%

मदिनीपुर- 80.50%

पुरुलिया- 78.89%

बंकुरा- 75.68%

बिष्णुपुर- 81.90%

Source : News Nation Bureau

Mamta Banerji Lok Sabha Elecction 2019 West Bengal election PM modi 6th Phase Election
Advertisment
Advertisment
Advertisment