/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/25/mayawatiakhilesh-90-5-92.jpg)
मायावती-अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भी अखिलेश यादव और मायावती साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे. 29 लोकसभा सीट के लिए समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) मिलकर अपने उम्मीदवार उतारेंगे. मध्य प्रदेश में अखिलेश यादव की पार्टी 3 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं, मायावती की पार्टी बीएसपी 26 सीट पर अपने कैंडिडेट उतारेगी. समाजवादी पार्टी बालाघाट, टीकमगढ़ और खुजराहों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा करेगी. जबकि बाकी सीटों पर मायावती कैंडिडेट को उतारेगी.
वहीं, उत्तराखंड में एक सीट पर एसपी और 4 सीट पर बीएसपी चुनावी मैदान में उतरेगी. समाजवादी पार्टी पौड़ी-गढ़वाल सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
बता दें कि यूपी में भी एसपी और बीएसपी में सीटों का बंटवारा हो गया है. यहां भी एसपी को एक सीट का नुकसान उठाना पड़ा है. अखिलेश की समाजवादी पार्टी 37 सीटों पर लड़ेगी, जबकि मायावती की बीएसपी 38 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. कुल 80 सीटों में से 75 अपने पास रखने के बाद दोनों दलों ने तीन सीटें आरएलएडी और दो कांग्रेस के लिए छोड़ दी हैं.
इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने 2 से अधिक बच्चों को लेकर राजनीतिक दलों को निर्देश दिए जाने की मांग वाली याचिका खारिज की
गौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव में एसपी और बीएसपी ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है. कांग्रेस ने कहा है कि बिना गठबंधन के भी वो यूपी में मजबूती से चुनाव लड़ेगी. यूपी पर जीत हासिल करने के लिए प्रियंका गांधी को राजनीति में उतारा गया है. कांग्रेस ने पूर्वी यूपी का कमान प्रियंका गांधी को सौंपा है.
Source : News Nation Bureau