लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha Election 2019) को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दक्षिण भारत में कमजोर होते कांग्रेस के जनधार को मजबूत करने के तमिलनाडु के बाद आज केरल के दौरे पर हैं. वह एक इनडोर स्टेडियम में लोगों से मुखातिब हो रहे हैं. इसके बाद वह कोझीकोड में भी एक जनसभा करेंगे. राहुल गांधी पड़ोसी राज्य तामिलनाडु के नागरकोइल और कन्याकुमारी में अपने कार्यक्रमों के बाद आज शाम यहां पहुंचेंगे.