/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/16/rahulgandhi-56.jpg)
राहुल गांधी
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. तमिलनाडु, ओडिशा के बाद आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उत्तराखंड में जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी जॉली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून से सीधे परेड ग्राउंड पहुंचे और वहां जनसभा में शिरकत की. इसके बाद वह दोपहर शहीदों के परिजनों से मिलेंगे. राहुल गांधी शाम 4:00 बजे परेड ग्राउंड से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और फिर दिल्ली चले जाएंगे.
Rahul Gandhi in Dehradun: He (BC Khanduri) gave all his life to Army. But when he asked a question on national security in Parliament & spoke the truth that the way govt should help Army, it is not there, then he was removed from the Chairmanship of that Committee. pic.twitter.com/db1DOBTxqr
— ANI (@ANI) March 16, 2019