/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/09/MModi-81.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी (ANI)
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) को लेकर देशभर में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी, कानपुर और गाजियाबाद में रैली की थी और आज उनका नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कार्यक्रम है. पीएम मोदी आज ग्रेटर नोएडा स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान परिसर और नोएडा में ब्लू लाइन मेट्रो के विस्तार रूट का लोकार्पण करेंगे. साथ ही खुर्जा में 1320 मेगावॉट के पावर स्टेशन और बिहार के बक्सर में प्रस्तावित 1320 मेगावॉट के पावर स्टेशन का शिलान्यास विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे. माना जा रहा है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा में कई घोषणाएं कर सकते हैं. पीएम मोदी का एक महीने के अंदर ग्रेटर नोएडा में दूसरा कार्यक्रम है. इससे पहले वह 11 फरवरी को पेट्रोटेक-2019 का उद्घाटन करने आए थे.
Source : News Nation Bureau