दरभंगा में PM मोदी ने पाक पर बोला हमला कहा, 'पड़ोसी देश में आतंकवादियों की फैक्ट्री'

दरभंगा में बोले पीएम मोदी

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
दरभंगा में PM मोदी ने पाक पर बोला हमला कहा, 'पड़ोसी देश में आतंकवादियों की फैक्ट्री'

File Pic

बिहार के दरभंगा में पीएम मोदी की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये नए भारत की ललकार है, जिसमें चुनाव का नेतृत्व देश का युवा कर रहा है. कुछ लोगों को भारत माता की जय बोलने में भी आपत्ति है, तो कुछ लोगोंको वंदे मातरम बोलने में भी आपत्ति है. हमने बिहार से लालाटेन को विदा कर दिया है. घर-घर बिजली पहुंचाई है.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

PM Modi in Darbhanga PM modi darbhanga rally PM Modi attacks on Congress in Darbhanga
      
Advertisment