देशभर में लोकसभा चुनाव (Lok sabha Election) को लेकर सरगरमी तेज हो गई है, राजनीतिक पार्टियों की रैलियों और जनसभाओं का दौर तेज हो गया है. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को दक्षिण भारत के दौरे पर हैं तो वहीं अमित शाह तेलंगाना जाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक के कलाबुर्गी पहुंच चुके हैं. वह कलाबुर्गी में योजनओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद जनता को संबोधित करेंगे. साथ ही पीएम आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से रूबरू होंगे. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के लिए रवाना हो जाएंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत माता के जयकारे से अपना भाषण शुरू किया. पिछली बार चुनाव के दौरान मैं आप सभी के बीच आया था, तब मैं कहा था कि यहां के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा. कर्नाटक के विकास के लिए केंद्र सरकार अनेक कार्य कर रही है. जो कार्य कांग्रेस सरकार ने वर्षों तक लटकाया था उसे हमारी सरकार ने पूरा किया. चीता पूर से यदागिरि से जुड़ने वाला नेशनल हाईवे को चौड़ा किया जा रहा है. कुलबुर्गी को निखाने के लिए केद्र सरकार सैकड़ों करोड़ रुपये मदद दे रही है. पीएम ने कहा, मोदी उनके लिए परेशानी बन गई है, इसलिए वह परेशान है. वो एकजुट हो रहे है मोदी को हटाने के लिए और मोदी आतंकवाद के खिलाफ काम कर रहा हूं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं कर्नाटक में विकास की गति को विस्तार देते हुए आज लगभग एक हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करके आपके पास आया हूं. भारत पेट्रोल के रायपुर डिपो को विस्तार देने के लिए उसे कलबुर्गी में स्थापित किया जा रहा है. रायपुर डिपो बहुत छोटा पड़ रहा था, इसलिए इसे ढाई एकड़ से बढ़ाकर 56 एकड़ में बनाया जा रहा है. 56 सुनते ही कांग्रेस की नींद उड़ जाती है.
पीएम मोदी ने कहा, पूरे कर्नाटक को विस्तार भी किया जा रहा है. आज कर्नाटक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल और आठ सुपरस्पेशलिटी का भी उद्घाटन किया गया है. इससे कर्नाटक के युवाओं को मेडिकल एजुकेशन यहां ही मिलेगा. आज ही राजाजी नगर में बने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज का भी लोकार्पण किया गया. पहले की सरकार को यहां के लोगों के हेल्थ की चिंता नहीं थी.
मोदी ने कहा, 2009 में मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का निर्णय तत्कालीन सरकार की ओर से लिया गया, तब ये निर्माण की गति (घोंघा) धीमी थी. हमारी सरकार बनने के बाद मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में तेजी आई है. इस कॉलेज के बनने से 100 एमबीएम और 50 पोस्ट ग्रेजुएट की संख्या बढ़ गई है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आज मुझे कर्नाटक में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से मिलने का अवसर मिला. वास्तव में इस योजना से गरीबों के जीवन में बदलाव आ रहा है. आयुष्मान योजना से कई लोगों को फ्री इलाज हुआ. देश हर दिन 10 हजार से ज्यादा गरीबों का इलाज मुफ्त में हो रहा है. इस योजना के शुरू सिर्फ 150 दिन हुए हैं, करीब 14 लाख से अधिक लोगों का इलाज हो चुका है. उन्होंने कहा, सामान्य मानवी का जीवन आसान हो, उनको व्यवस्था से जूझना ना पड़े इसके लिए सरकार निरंतर काम कर रही है.
पीएम ने कहा, इंकम ट्रयूबनल की बिल्डिंग तो बनाई है. साथ ही पांच लाख रुपये तक टैक्स फ्री कर दिया है. अब विपक्ष की परेशानी है कि जब तक मोदी रहेगा उनकी दुकान नहीं चलेगी. उन्होंने कहा, गन्ना किसानों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार काम कर रही है. गन्ना के समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी की गई है. पेट्रोल-डीजल से लेकर इथेन आयल को बढ़ावा दिया जा रहा है. यहीं कारण है कि अटल की सरकार में यह कार्य शुरू किया गया है. विपक्ष ने धनजन योजना मजाक उड़ाया था. यहीं धनजन और आधार नंबर के कारण भष्टाचार बंद हो गया है. अगर केंद्र सरकार एक रुपये भेजती है तो सारे पैसे आपके खाते में जाती है. अब कोई बिचौलिया नहीं रह गया.
पीएम ने कहा, आठ करोड़ लोग ऐसे थे जो पैदा ही नहीं हुए थे. इन लोगों के नाम फर्जी राशन कार्ड थे. इनके नाम से फर्जी स्कॉलरशिप लिया जाता था. हर साल एक लाख 10 करोड़ बिचौलियों के पास जाता था. अब ये बिचौलिए मोदी को गाली दे रहे हैं. इन लोगों से मुझे डर नहीं है, क्योंकि मेरे पास भारत के 125 करोड़ लोगों का आशीर्वाद है.
पीएम ने कहा, 125 करोड़ हिन्दुस्तानवासियों ने ये दम दिया है कि इनको मुंह तोड़ जवाब दूं. ये दम मोदी का नहीं है ये 125 करोड़ हिंदुस्तानियों का है. अपने स्वार्थों की सिद्धि हो सके इसलिए वह दिल्ली में मजबूर सरकार बनाने में जुटे हैं. कर्नाटक का बुरा हाल हुआ तो क्या अब देश का भी यहीं हाल हो. इसलिए मैं आपसे आग्रह करने आया हूं कि कभी-कभी छोटी गलती बड़ी हो जाती है. पहली बार दिल्ली में पूर्व बहुमत की सरकार बनी तो सारा कार्य भी पूरा हुआ. इसी तरह इस बार भी केंद्र में मजबूत सरकार बनाए.
Source : News Nation Bureau