/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/18/SHIVSENABJP-14.jpg)
उद्धव ठाकरे, अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस (फोटो: ANI)
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को गठबंधन के मोर्च पर अच्छी खबर मिली है. एनडीए की पुरानी सहयोगी रही शिवसेना लोकसभा चुनाव बीजेपी को साथ गठबंधन में लड़ने को राजी हो गई है. करीब दो सालों से दोनों पार्टियों के बीच चल रहे शीतयुद्ध के बाद बीजेपी की मान मनौव्वल के बाद उद्धव ठाकरे एक बार फिर गठबंधन के लिए तैयार हो गए हैं. आज शाम मुंबई में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उद्धव ठाकरे के साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस इस पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम में करीब 6.30 बजे होगी.
रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 25 पर बीजेपी जबकि 23 पर शिवसेना चुनाव लड़ेगी. वहीं विधानसभा चुनाव में दोनों दलों के बीच 50-50 फीसदी सीट शेयरिंग पर बात बनी है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 24 जबकि शिवसेना 20 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.
Source : News Nation Bureau