/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/26/modi-k-74-5-64.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर चल रहा है. चुनावी सरगर्मी के बीच चुनावी रैली भी खूब हो रही है. लोकसभा चुनाव का तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इस बीच सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इस दौरान पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में तीन रैली को संबोधित करेंगे. सबसे पहले कन्नौज में रैली करेंगे. इसके बाद हरदोई जाएंगे, फिर सीतापुर में रैली करेंगे. उधर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह झारखंड में रैली करंगे. उसके बाद उड़ीसा में तीन रैली को संबोधित करेंगे.
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में दो रैली को संबोधित करेंगे. पहले रायबरेली जाएंगे फिर इसके बाद अमेठी का दौरा करेंगे. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बाराबांकी में रोड शो करेंगी. इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती मध्य प्रदेश के रीवा में रैली को संबोधित करेंगी. उधर गृह मंत्री राजनाथ सिंह संतकबीर नगर, बस्ती और फतेहपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
Source : News Nation Bureau