logo-image

NN Conclave : देश में किसी की भी सरकार बने लेकिन आतंकवाद का खात्मा होना जरूरी है : केसी त्यागी

NN Conclave देश की सोच बदलने वाला सम्‍मेलन है, सही प्रत्‍याशी चुनने में मदद करने वाली बहस है, चुनाव के निर्णायक मुद्दों पर यह सबसे बड़ा सम्‍मेलन है.

Updated on: 26 Mar 2019, 07:35 PM

नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार 'मैं चौकीदार हूं' और ' चौकीदार चोर है' जैसे नारे हवा में गूंज रहे हैं.  अगर बात मुद्दों की करें इस बार राम, रक्षा और राष्‍ट्रवाद जैसे मुद्दे इस बार चुनाव में हावी रहेंगे. NN Conclave देश की सोच बदलने वाला सम्‍मेलन है, सही प्रत्‍याशी चुनने में मदद करने वाली बहस है, चुनाव के निर्णायक मुद्दों पर यह सबसे बड़ा सम्‍मेलन है. यह सम्‍मेलन 90 करोड़ वोटरों को दिशा दिखाने वाला सम्‍मेलन है. इन्‍हीं मुद्दों को लेकर आज यानी सोमवार को न्‍यूज नेशन की तरफ से NN Conclave का आयोजन हो रहा है. दिल्‍ली के होटल ताज मान सिंह में आज राजनीति के दिग्‍गजों के साथ-साथ समाज के कई दिग्‍गज अपने विचार रख रहे हैं..

calenderIcon 17:27 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान के दो टुकड़े कांग्रेस के इंदिरा गांधी ने किया था : राशिद अल्वी

calenderIcon 17:28 (IST)
shareIcon

देश में किसी की भी सरकार बने लेकिन आतंकवाद का खात्मा होना जरूरी है : केसी त्यागी 

calenderIcon 17:25 (IST)
shareIcon

 बीजेपी ने हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन कितने को मिली : राशिद अल्वी

calenderIcon 17:29 (IST)
shareIcon

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने उठाया सवाल, क्या 85 करोड़ लोग सिर्फ 5 साल में ही बेरोजगार हुए हैं. 

calenderIcon 17:23 (IST)
shareIcon

राष्ट्र की समस्या को इकट्ठे होकर हम सब हल करने के लिए तैयार हैं : केसी त्यागी 

calenderIcon 17:23 (IST)
shareIcon

अटल जी हमारे नहीं पूरी दुनिया के नेता हैं : केसी त्यागी 

calenderIcon 17:30 (IST)
shareIcon

केसी त्यागी बोले, मैं एनडीए की तरफ से बात करता हूं न कि सिर्फ बीजेपी की ओर से. मैं बीजेपी का प्रवक्‍ता नहीं हूं.

calenderIcon 17:30 (IST)
shareIcon

केसी त्यागी ने कहा- एनडीए का एजेंडा विकास है

calenderIcon 17:21 (IST)
shareIcon

चुनाव आने पर राम सेतु और राम मंदिर का मुद्दा सामने आता है : राशिद अल्वी

calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

जो भारत माता की जय नहीं बोलेगा उसे देश में रहने का कोई हक नहीं : राशिद अल्वी

calenderIcon 17:18 (IST)
shareIcon

देश का हर नागरिक भारत की मां जय बोलता है : राशिद अल्वी

calenderIcon 17:31 (IST)
shareIcon

रमेश बिधूड़ी की फिसली जुबान, मुहम्‍मद अली जिन्‍ना को बोले 'जिन्‍ना जी'

calenderIcon 17:32 (IST)
shareIcon

रमेश बिधूड़ी ने कहा- कांग्रेस हाफिज जी कह सकती है तो हम जिन्‍ना जी क्‍यों नहीं बोल सकते. 

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट के अंदर राम मंदिर का मामला चल रहा है : रमेश बिधूड़ी

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

कांग्रेस राम मंदिर पर रोक लगा रही है फिर कांग्रेसी के लोग कहते हैं कहां गया राम मंदिर : रमेश बिधूड़ी

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

अंबानी और अडाणी का इनकम बढ़ता है तो वह आम लोगों का इनकम है : केसी त्यागी 

calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

राष्ट्रवाद जिन्ना के पाकिस्तान में भी था : केसी त्यागी 

calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

राष्ट्रवाद 1947 से पहले भी था आज भी है : केसी त्यागी 

calenderIcon 17:08 (IST)
shareIcon

राम मंदिर बनाया नहीं लेकिन फाइव स्टार पार्टी का मुख्यालय बन गया : राशिद अल्वी

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

राम से हर लोग जुड़े हुए हैं : राशिद अल्वी

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

राम इस देश के सभी का है : राशिद अल्वी

calenderIcon 17:05 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के लोग बार-बार कहते हैं संघ के लोग देश के लिए कुछ नहीं किया  : रमेश बिधूड़ी

calenderIcon 17:04 (IST)
shareIcon

कांग्रेस की सहयोगी पार्टी के नेता को पाकिस्तान मुर्दाबाद नहीं कहना चाहते : रमेश बिधूड़ी

calenderIcon 17:03 (IST)
shareIcon

लोग कह रहे हैं कि कुछ लोग राष्ट्रवाद के ठेकेदार हो  गए हैं : रमेश बिधूड़ी

calenderIcon 16:56 (IST)
shareIcon

बीजेपी कहती है कांग्रेस मुक्त भारत लेकिन मैं कहती हूं बेरोजगारी मुक्त भारत : शर्मिष्ठा मुखर्जी

calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री लोगों को रोजगार नहीं दिया : अल्का लांबा

calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री पांच साल का जवाब देने के बजाय 60 साल का मोटा कंबल ओढ़ लिया है : अल्का लांबा

calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री अगर कार्रवाई करते तो पुलवामा जैसी घटनाएं नहीं होती : अल्का लांबा

calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

गुलाम नबी आजाद के साले का अपहरण हुआ उसके बाद कई आतंकवादी को छोड़ा गया : अल्का लांबा

calenderIcon 16:50 (IST)
shareIcon

 2010 में मनमोहन सिंह की सरकार में 25 आतंकवादी को छोड़ा गया : अल्का लांबा

calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

मॉब लिंचिंग के लिए हर हिंदुस्तानी को दोष ठहराना उचित नहीं : शर्मिष्ठा मुखर्जी


 

calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

आज हिंदुस्तान में मॉब लिचिंग हो रहे हैं : शर्मिष्ठा मुखर्जी

calenderIcon 16:46 (IST)
shareIcon

सर्जिकल स्ट्राइक यूपीए के समय में भी हुआ था  : शर्मिष्ठा मुखर्जी

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि अगर भारत के संप्रभुता पर हमला होता है तो भारत को इसका पूरा जवाब देना चाहिए : गीता भट्ट संघ विचारक

calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

जो लोग बीजेपी के साथ नहीं जुड़े हैं वह देशद्रोह हैं : अल्का लांबा

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

अगर आप सवाल करते हैं तो आप देशद्रोह हैं : अल्का लांबा

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

 देशभक्त के लिए किसी से कोई सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं : अल्का लांबा

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के प्रधानमंत्री देश के लिए जान तक देने की कोशिश की : शर्मिष्ठा मुखर्जी

calenderIcon 16:40 (IST)
shareIcon

कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी को सुनना पड़ता है कि वह राष्ट्रद्रोही है : शर्मिष्ठा मुखर्जी

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

देश कभी भी पराजित नहीं होगा : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने देश का विकास नहीं किया : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:27 (IST)
shareIcon

राहुल पूर्ण हिंदू हो जाएं तो मुझे खुशी होगी : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:26 (IST)
shareIcon

आतंकवाद का हल सिर्फ राष्ट्रवाद है : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:26 (IST)
shareIcon

गुड़ इकट्ठा करके घर-घर में बांटा है : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

हेमंत करकरे को मैं शहीद नहीं मानती : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:24 (IST)
shareIcon

 दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छा : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

उमा भारती ने दिग्विजय को राजनीति में हराया : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

उमा भारती के बाद अगर मुझे मौका मिला तो दिग्विजय सिंह को रगड़ दूंगी : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर 

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

यह लोग देश के लिए दुश्मन हैं : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

ऐसे लोगों को मैं हराना चाहती हूं : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

दिग्विजय सिंह मेरे सन्यास को गाली दी है : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

दुश्मन देश को साहस बढ़ाया है भगवा आतंक कहकर : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

दिग्विजय सिंह हिंदू को आतंक कह दिया : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

दिग्विजय सिंह विधर्मी हैं : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

13 दिन गैर कानूनी तरीके से रखा गया : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

मेरे मुंह पर बुर्का डालने की कोशिश की गई : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

मैंने कभी किसी अल्पसंख्यक को गाली नहीं दी : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

सभी लोग मिलकर राष्ट्र रक्षा के लिए तैयार रहें : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

पुलिसवाले घेरकर मुझे मारते थे : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

मेरे साथ अमानवीयता की सभी हदें पार कर दीं : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

हमारे देवी देवता भी शस्त्र उठाते हैं और साथ में रखते हैं : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:13 (IST)
shareIcon

जब हाथ से काम नहीं चलता है तो शस्त्र उठा लेना चाहिए : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

लोग अपनी पत्नी को हिम्मत दें : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

महिलाएं सवाल नहीं करतीं हैं : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

जीवन का लक्ष्य क्या है यह लोगों को पता ही नहीं : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

लोगों को जीवन का लक्ष्य मालूम ही नहीं : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

मैं अपने दुश्मन को कभी मौका नहीं देती हूं : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:06 (IST)
shareIcon

अपने आप को इतना बलवान बनो कि दुश्मन कभी पलटवार न करे : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:06 (IST)
shareIcon

क्षत्रियों का कर्तव्य राष्ट्र की रक्षा करना होता है : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

हर दिन जेल में पिटाई होती थी : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 16:03 (IST)
shareIcon

सेना पर सवाल उठाने वाले देशद्रोही : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

देशभक्तों को कुचलने का काम करती है कांग्रेस : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

राम मंदिर बन जाता तो मुद्दा ही न होता  : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

सबूत मांगना सेना का अपमान है : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

भारत का न आदि है और न ही अंत : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 15:47 (IST)
shareIcon

कांग्रेस राम का विरोध करती है : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

अगर पाकिस्तान नहीं होगा तो भारत अखंड होगा - साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

calenderIcon 15:43 (IST)
shareIcon

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- अज्ञानी लोग राम को समझने की क्षमता नहीं रखते. विधर्मी राम को नहीं जान पाते हैं.

calenderIcon 13:43 (IST)
shareIcon

हिदुंस्तान की पॅालीटिकल पार्टियों की सोच क्या है. आखिर हम खड़ें कहां है. कोई सच में वंदे मातरम या भारत माता की जय भी बोलते है या नहीं : एमएस बिट्टा, एंटी टेररिस्ट फ्रंट

calenderIcon 13:37 (IST)
shareIcon

भारत का रसूख बढ़ा है. पहली बार सारे देश ने मिलकर चीन को कहा कि वो आतंकवाद की मदद क्यों कर रहे है. चीन भी धीरे-धीरें भारत की बात सुनेगा :शशांक शेखर

calenderIcon 13:31 (IST)
shareIcon

आज राजनीति का स्तर बहुत गिर गया है. पार्टियों के आरोप-प्रत्यारोप में जो सेना पर इल्जाम लग रहे है वो शर्मनाक है, निंदनीय है. : आरसी वाजपेयी, एयर वाइस मार्शल (रि.)

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

दुर्भाग्य की बात है की सेना से सबूत मांगा जा रहा है. उनको अपना काम करने दे राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए : राज काद्यान

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

बाहर के लोग सेना के बारें में नहीं जानते है, वो सिर्फ अटकलें लगाती है. तो उनकी मनोस्थिति के बारें में पता लगाना मुश्किल है : राज काद्यान 

calenderIcon 13:25 (IST)
shareIcon

फोटो लगाओ चाहे नहीं लगाओ सेना तब भी अपना काम करेगी. सेना की लड़ाई का चुनाव से कोई मतलब नहीं होता है. हमें जब भी आतंकवादी हमले या आतंकी के होने की जानकारी मिलेगी हम हमला करेंगे ही: शंकर प्रसाद

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

1971 में इंदिरा गांधी ने हिम्मत दिखाई थी: आरसी वाजपेयी 

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

पॅालिटिकल विल के बिना कुछ नहीं हो सकता है. मेरा मानना है कि जैसे आप टारगेट सेलेक्शन करते है उसी तरीके से जिहादी कुछ टारगेट करती तो राजनीतिक मंशा होती है : आरएसएन सिंह, रक्षा विशेषज्ञ

calenderIcon 13:09 (IST)
shareIcon

स्ट्राइक पर राज काद्यान ने कहा- सरकार ने मुश्किल फैसला लिया. 

calenderIcon 13:05 (IST)
shareIcon

सेना को अपना काम करना है. हम जब तैयार होंगे जब हां बोलेंगे वरना जो भी जरुरी चीजे लगेंगी वो उपलब्ध कराए. जबरदस्ती करेंगे तो आप जाने और अपका काम जाने:  रक्षा विशेषज्ञ शंकर प्रसाद 

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

सर्जिकल स्ट्राईक पर राजनीति की गई. केजरीवाल ने कभी सेना के विरोध में बयान नहीं दिया: संजय सिंह

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

जब सर्वदलीय बैठक बुलाई गई तो सबकी सहमति ली गई तभी कोई फैसला लिया गया : महेश गिरी 

calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता ने कहा- महाबल मिश्रा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 5 साल हो गए तो 370 क्यों नहीं हटा है. वो सिर्फ राजनीतिकरण करते है.

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

आप नेता संजय सिंह ने कहा- अपने ही नेता को पाकिस्तान पोस्टर ब्यॅाय कहते है तो क्या हमारा पड़ोसी देश पाक हम पर नहीं हंसेगा, हमारा मजाक नहीं उड़ाएगा. क्या उन्हें ऐसे बयान देने से पहले नहीं सोचना चाहिए.

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

पुलवामा पर खुफिय एजेंसी विफल रही. साथ ही सेना की कार्रवाई पर राजनीति हो रही है हम उस राजनीतिकरण का विरोध कर रहे है. महाबल मिश्रा कांग्रेस नेता

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

बीजेपी सांसद महेश गिरी ने कहा- पुलवामा की घटना जो हुई वो राजनीतिक से जुड़ी नहीं थी. राष्ट्रहित में बाद में पाकिस्तान को जवाब दिया गया.

calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- जो संविधान को नहीं मानेगा उन देशद्रोही को जेल में डालना है.

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

 कांग्रेस और पाकिस्तान का संबंध पुराना है. पाकिस्तान के ठीक करने के लिए मोदी से बेहतर कोई नहीं है.- सुब्रमण्यम स्वामी



calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- हमारी हिंदू महिला कभी घूंघट नहीं पहनेगी, वो मुस्लिम का देख-देखी करते है. तमिलनाडू में पहनेंगी तो सब उसे विधवा समझेंगी.

calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

बीजेपी. आरएसएस के लोग गौ हत्या में शामिल नहीं :सुब्रमण्यम स्वामी 

calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

 अगली सरकार जब बनेगी तो सभी पार्टीयों का साथ लेकर कहूंगा राम मंदिर का कार्य शुरू कीजिए. क्योंकि जमीन तो सरकार की है:सुब्रमण्यम स्वामी

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

RSS अपने पद के लिए कभी सिफारिश नहीं करते है वो हमेशा हिंदुओं के पुर्नत्थान के लिए केंद्रीत है :सुब्रमण्यम स्वामी

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

वंशवाद के सवाल पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- RSS बर्दरहुड वाला है उसे वंशवाद नहीं कहा जा सकता है. वंशवाद तो कांग्रेस है.

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

स्वामी ने कहा- अमित शाह से मेरी कोई बात नहीं होती है, मुझे उनसे कुछ लेना नहीं है तो किस बात के लिए उनसे मिले, रास्ते में मिलते हैं तो बात हो जाती है.

calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

स्वामी ने कहा- गांधी परिवार के सभी सदस्य बेल पर हैं, चिदंबरम बेल पर हैं, ये सब मैंने बिना सरकारी की मदद से किया है.

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

राहुल और प्रियंका गांधी ईसाई हैं, इटालियन हैं, सोनिया गांधी बनावटी हिंदू हैं, जनेऊ तो सभी पहन सकते हैं, लेकिन जनेऊ पहनने वाला हर शख्स ब्राह्मण नहीं हो सकता- स्वामी



calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

स्वामी ने कहा- सोनिया गांधी की कैम्ब्रिज की डिग्री फर्जी है, मैंने पता लगाया तो कहा गया कि प्रिंटिंग में गलतियां हुई.

calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री अरूण जेटली पर सुब्रमण्यम स्वामी का हमला, स्वामी ने कहा- अरूण जेटली को नेता कैसे माने, उसे एक बार चुनाव तो जीतना चाहिए था.



calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

स्वामी ने कहा- मुझे 2014 में वचन दिया गया था कि मैं वित्त मंत्री बनाया जाऊंगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मेरे लिए अरूण जेटली कुछ नहीं है, उसे जब चाहूं जेल भेज सकता हूं. 

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

जवाहरलाल नेहरू सबसे बड़ा एंटी हिंदू थे, हमारे देश में आज राष्ट्रहित के लिए बीजेपी को वोट करना चाहिए- स्वामी

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

लालकृष्ण आडवाणी को टिकट नहीं मिलने पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, उन्हें विरोध करना चाहिए. उनके साथ गलत हुआ है, अगर वे विरोध करेंगे तो मैं उनके साथ हूं.

calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान के चार टुकड़े करने हो तो BJP को वोट करें: सुब्रमण्यम स्वामी



calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

ज्ञानी और त्यागी ही ब्राहाम्ण है:  सुब्रमण्यम स्वामी

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

अयोध्या में जमीन का कोई विवाद नहीं है : सुब्रमण्यम स्वामी

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

मोदी की हिंदू वाली छवि मीडिया ने बनाया है, वो बहुत लिबरल रह चुके है :स्वामी

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

Bjp बल्ब है, RSS पावर प्लांट है: सुब्रमण्यम स्वामी

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

मोदी जी ने पाकिस्तान को सबक सीखाया: सुब्रह्मण्यम स्वामी

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

पीएम ने मेरे अनुरोध पर कभी ध्यान नहीं दिया : स्वामी

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा- दुख है कि राम मंदिर नहीं बन पाया.

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

हमारी पार्टी की खूबी है कि ये एक परिवार की पार्टी नहीं है: सुब्रह्मण्यम स्वामी

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

मोदी सरकार अर्थव्यवस्था में फेल है : सुब्रह्मण्यम स्वामी

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

मूलभूत अधिकार के लिए मेरी याचिका है. वहां पूजा करना हमारा अधिकार है: सुब्रह्मण्यम स्वामी

calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा- हमारी सरकार ने सरल रास्ता लेकर मंदिर के मुद्दे को टाल दिया है.

calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

राम मंदिर के विवाद को खत्म करना है. मैं राष्ट्रवाद की सोचता हूं. : वसीम रिजवी

calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

भगवान राम को सियसत में नहीं घसीटें: निर्मोही अखाड़ा के कार्तिक चोपड़ा

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

रामलला किसी पार्टी से नहीं संपूर्ण मानवता से जुड़े हुए है: वेदांती 



calenderIcon 10:42 (IST)
shareIcon

राम के लिए किसी सबूत की जरुरत नहीं है. वो हमारी आस्था का केंद्र है :  आचार्य प्रमोद कृष्णन

calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

 राम फिलोसॅाफी से बढ़कर है: निर्मोही अखाड़ा के कार्तिक चोपड़ा

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

वो जमीन किसी अखाड़े की नहीं राम लला की है: राम विलास वेदांती 

calenderIcon 10:34 (IST)
shareIcon

बीजेपी ने कभी मंदिर मुद्दे पर अडंगा नहीं लगाया है : राम विलास वेदांती 

calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

निर्मोही अखाड़ा के कार्तिक चोपड़ा ने कहा- ये संतो की लड़ाई है. हमारें संत ने अपने जानों का बलिदान दिया है. लंबी लड़ाई लड़ी है.

calenderIcon 10:29 (IST)
shareIcon

आस्था के मामले अदालतों से हल नहीं होते है. सुप्रीम कोर्ट के फैसला का स्वागत करते है : प्रमोद कृष्णन

calenderIcon 10:27 (IST)
shareIcon

बीजेपी ने अपने वादे पूरे नहीं किए है: आचार्य प्रमोद कृष्णन

calenderIcon 10:26 (IST)
shareIcon

तीन तलाक पर तीन बार अध्यादेश आ सकता है राम मंदिर पर एक बार भी क्यों नहीं आया: आचार्य प्रमोद कृष्णन

calenderIcon 10:25 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने सत्ता के लिए लोगों को लड़ाया: राम विलास वेदांती 

calenderIcon 10:24 (IST)
shareIcon

राम विलास वेदांती ने कहा- बीजेपी ही राम मंदिर का निर्माण कर सकती है. कांग्रेस कभी नहीं ऐसा कर सकती है.

calenderIcon 10:19 (IST)
shareIcon

वसीम रिजवी ने कहा- विवादित जमीन पर नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं है.

calenderIcon 10:18 (IST)
shareIcon

राम विलास वेदांती ने कहा राम को चुनाव से न जोड़ें

calenderIcon 10:17 (IST)
shareIcon

ये चुनाव राष्ट्र बनाम आतंकवाद: राम विलास वेदांती

calenderIcon 10:16 (IST)
shareIcon

भगवान राम करोड़ों की आस्था का केंद्र: आचार्य प्रमोद कृष्णन 

calenderIcon 10:15 (IST)
shareIcon

आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा- हम बीजेपी के साथ कभी नहीं रहे लेकिन उम्मीद थी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी तो राम मंदिर बनने का रास्ता बन सकता था.

calenderIcon 10:13 (IST)
shareIcon

इस्लाम नफरत का मजहब नहीं है : वसीम रिजवी

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

इस्लाम की गलत टीचिंग के लिए मुल्ला जिम्मेदार है. हम राम मंदिर के लिए एक टुकड़ा देकर करोड़ों हिंदू का दिल जीत सकते है: वसीम रिजवी 



calenderIcon 10:11 (IST)
shareIcon

सुर्खियां बटोरने के लिए काम नहीं करता: वसीम रिजवी चेयरमैन यूपी शिया बोर्ड

calenderIcon 10:09 (IST)
shareIcon

राम विलास वेदांती- बाबर लूटेरा, आतंकवाद थी उसके नाम पर मस्जिद न बने