लोकसभा चुनाव के चौथे चरण व मध्य प्रदेश के पहले चरण में 29 अप्रैल को छह संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है. इन संसदीय क्षेत्रों में मंगलवार नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन होगा. अब तक छह संसदीय क्षेत्रों में 30 उम्मीदवारों ने 43 नामांकन पत्र भरे हैं.
यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में चौथे चरण से मतदान, आइए जानें आपके शहर में कब डाले जाएंगे वोट
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन-2019 के चौथे चरण के अंतर्गत छह लोकसभा क्षेत्र सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा में मतदान होना है. यहां मंगलवार तक नामांकन भरे जाने वाले है.
यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश : साइकिल से चलते हैं और बीड़ी बनाते हैं पूर्व सांसद राम सिंह अहिरवार
इन संसदीय क्षेत्रों के लिए दो अप्रैल को अधिसूचना जारी की गई थी. अब तक इन छह संसदीय क्षेत्रों से 30 उम्मीदवारों ने 43 नामांकन पत्र जमा किए हैं. शनिवार 6 अप्रैल तक 30 उम्मीदवारों द्वारा 43 नामांकन प्रस्तुत किए गए. इन क्षेत्रों में निर्वाचन के लिए अधिसूचना विगत 2 अप्रैल, 2019 को जारी की गई.
यह भी पढ़ेंः एमपी एक्सप्रेस : आडवाणी की वजह से मोदी PM हैं - उमा भारती
राज्य के छह संसदीय क्षेत्रों में 29 अप्रैल को मतदान होना है. इसमें छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र सबसे चर्चित सीट है, क्योंकि यहां से राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कमलनाथ विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. पार्टी ने दोनों को को उम्मीदवार घोषित किया है. इनके मंगलवार को नामांकन भरने की संभावना जताई जा रही है.
Source : IANS