टैरिफ वृद्धि के बाद तमिलनाडु में ईवी चार्जिंग ऑपरेटरों की बढ़ सकती है लागत
मुसीबत में फंसे Mahesh Babu, एक्टर को रियल एस्टेट घोटाले में 34 लाख का कानूनी नोटिस
IND vs ENG: जीतने के बाद भी नंबर-1 नहीं बन पाई टीम इंडिया, WTC अंक तालिका में ऐसा है इंग्लैंड का हाल
प्रसिद्ध पर्वतारोही अनीता कुंडू: बुलंद हौसलों के बूते तय किया कठिन सफर, पहाड़ों से भी ऊंची है कहानी
रणवीर-कियारा की 'Don 3' में इस हसीना की होगी एंट्री, पोस्ट से फैंस को मिला हिंट?
क्या आपका बच्चा भी खाता है क्रीम वाले बिस्कुट? जानिए सेहत के लिए कितने नुकसानदायक
शख्स का जबरदस्त डांस वायरल, ‘मोहब्बतें’ के गाने पर थिरकता देख लोग बोले- ‘Age is just a number!’
दिलीप कुमार को पुण्यतिथि पर याद कर भावुक हुए धर्मेंद्र, बोले, 'वो कहीं आस-पास हैं'
बिहार : 7468 एएनएम को नियुक्ति पत्र, सीएम नीतीश ने निष्ठा से काम करने की जताई उम्मीद

मध्‍य प्रदेश के 6 लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन के लिए मंगलवार अंतिम दिन

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण व मध्य प्रदेश के पहले चरण में 29 अप्रैल को छह संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है.

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण व मध्य प्रदेश के पहले चरण में 29 अप्रैल को छह संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मध्‍य प्रदेश के 6 लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन के लिए मंगलवार अंतिम दिन

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण व मध्य प्रदेश के पहले चरण में 29 अप्रैल को छह संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है. इन संसदीय क्षेत्रों में मंगलवार नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन होगा. अब तक छह संसदीय क्षेत्रों में 30 उम्मीदवारों ने 43 नामांकन पत्र भरे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में चौथे चरण से मतदान, आइए जानें आपके शहर में कब डाले जाएंगे वोट

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन-2019 के चौथे चरण के अंतर्गत छह लोकसभा क्षेत्र सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा में मतदान होना है. यहां मंगलवार तक नामांकन भरे जाने वाले है.

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश : साइकिल से चलते हैं और बीड़ी बनाते हैं पूर्व सांसद राम सिंह अहिरवार

इन संसदीय क्षेत्रों के लिए दो अप्रैल को अधिसूचना जारी की गई थी. अब तक इन छह संसदीय क्षेत्रों से 30 उम्मीदवारों ने 43 नामांकन पत्र जमा किए हैं. शनिवार 6 अप्रैल तक 30 उम्मीदवारों द्वारा 43 नामांकन प्रस्तुत किए गए. इन क्षेत्रों में निर्वाचन के लिए अधिसूचना विगत 2 अप्रैल, 2019 को जारी की गई.

यह भी पढ़ेंः एमपी एक्सप्रेस : आडवाणी की वजह से मोदी PM हैं - उमा भारती

राज्य के छह संसदीय क्षेत्रों में 29 अप्रैल को मतदान होना है. इसमें छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र सबसे चर्चित सीट है, क्योंकि यहां से राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कमलनाथ विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. पार्टी ने दोनों को को उम्मीदवार घोषित किया है. इनके मंगलवार को नामांकन भरने की संभावना जताई जा रही है.

Source : IANS

BJP congress madhya-pradesh bjp-manifesto loksabha election 2019
      
Advertisment