लालू की बेटी मीसा भारती ने पाटलिपुत्र से भरा नामांकन, राबड़ी के हाथ में लालू की तस्वीर

मीसा भारती ने मां राबड़ी देवी, भाई तेजप्रताप यादव और पिता लालू यादव की तस्वीर के साथ भरा नामांकन, रामकृपाल को देंगी टक्कर

मीसा भारती ने मां राबड़ी देवी, भाई तेजप्रताप यादव और पिता लालू यादव की तस्वीर के साथ भरा नामांकन, रामकृपाल को देंगी टक्कर

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
लालू की बेटी मीसा भारती ने पाटलिपुत्र से भरा नामांकन, राबड़ी के हाथ में लालू की तस्वीर

मीसा भारती (फाइल)

लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वे पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से महागठबंधन की उम्मीदवार हैं. नामांकन दाखिल करते समय मीसा भारती के साथ उनकी मां राबड़ी देवी और भाई तेजप्रताप यादव भी मौजूद रहे. रावड़ी देवी अपने हाथ में लालू यादव की तस्वीर पकड़ी हुई हैं. इससे साफ दिख रहा है कि राबड़ी देवी ने बेटी को पिता की कमी नहीं खलने दी. मां और भाई के साथ पिता भी मौजूद रहे. नामांकन भरते हुए मीसा ने बताया कि पिछले सभी नामांकन में पिता मेरे साथ होते थे, लेकिन इस बार पिता साथ में नहीं हैं तो हमने तस्वीर साथ में लेके आए हैं. पिता हमेशा मेरे साथ में होते थे आज भी मेरे साथ हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अरविंदर सिंह लवली ने केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले लोकपाल तो ला नहीं पाए, अब चले हैं पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने

मीसा भारती 2014 में पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन उसे बीजेपी के उम्मीदवार रामकृपाल यादव से हार का सामना करना पड़ा. इस बार भी उनकी टक्कर रामकृपाल यादव से ही है. बता दें कि लालू यादव चारा घोटाले केस में झारखंड के जेल में सजा काट रहे हैं. इस वजह से बेटी के नामांकण में शामिल न हो सके.

Source : News Nation Bureau

Lalu Yadav Misa Bharti Rabri Devi Patliputra Lok Sabha Seat Tez Pratap Yadav grand alliance candidate
Advertisment