बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने दी थी अटल बिहारी वाजपेयी को धमकी, क्या था उसका पीएम नरेंद्र मोदी से कनेक्शन

गुजरात दंगों के बाद अटल बिहारी वाजपेयी गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बर्खास्त करना चाहते थे, लेकिन इससे खफा होकर पार्टी के नंबर दो रैंक के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने केंद्रीय गृहमंत्री के पद से त्याग पत्र देने की धमकी दे डाली.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने दी थी अटल बिहारी वाजपेयी को धमकी, क्या था उसका पीएम नरेंद्र मोदी से कनेक्शन

यशवंता सिन्हा

पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल के सदस्य रहे पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी के बारे में एक नया खुलासा किया. सिन्हा ने दावा किया कि 2002 के गुजरात दंगों के बाद अटल बिहारी वाजपेयी गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बर्खास्त करना चाहते थे, लेकिन इससे खफा होकर पार्टी के नंबर दो रैंक के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने केंद्रीय गृहमंत्री के पद से त्याग पत्र देने की धमकी दे डाली, जिसके कारण मोदी की बर्खास्तगी रुक गई थी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- 1984 दंगों के लिए कांग्रेस के साथ BJP और RSS भी जिम्मेदार

वाजपेयीजी तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी को बर्खास्त करने के थे पक्षधर
भोपाल में आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में इस बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बीजेपी के पूर्व कद्दावर नेता यशवंत सिन्हा कहा, 'यह बिल्कुल सही है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात में सांप्रदायिक दंगों के बाद यह तय कर दिया था कि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस्तीफा देना चाहिए. गोवा में (बीजेपी की) राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई थी, जिसमें अटलजी मन बना कर गए थे कि मोदीजी इस्तीफा नहीं देंगे तो उनको वो बर्खास्त करेंगे.'

यह भी पढ़ेंः NN Exclusive: शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- पीएम मोदी की भाषा में महागिरावट आ चुकी है

आडवाणी ने कहा था-छोड़ दूंगा गृहमंत्री का पद
यशवंत सिन्हा ने बताया, 'पार्टी में इस पर मंत्रणा हुई और जहां तक मुझे जानकारी है, उसके मुताबिक आडवाणी जी ने इसका विरोध किया था और अटलजी को यहां तक बात कही कि यदि मोदीजी को आप बर्खास्त करेंगे तो मैं (आडवाणी) भी सरकार में पद (गृहमंत्री) से त्याग पत्र दे दूंगा. इसलिए वह बात वहीं रुक गई और मोदीजी अपने पद पर बने रहे.' मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसते हुए सिन्हा ने कहा, 'बीजेपी अब अटल-आडवाणी के जमाने की बीजेपी नहीं रह गई है. अटलजी के जमाने में विचारधारा का टकराव नहीं था. वह उदारवादी दौर था, जो आज की बीजेपी में समाप्त हो चुका है. आज देश में असहिष्णुता का वातावरण होता जा रहा है.'

यह भी पढ़ेंः आम्रपाली कंपनी के अधूरे प्रोजेक्ट पर सुनावई पूरी, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

'पाकिस्तान को मुद्दा बनाना दुर्भाग्यपूर्ण'
उन्होंने कहा कि वर्तमान में हो रहे लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी ने पाकिस्तान को मुद्दा बनाया है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. सिन्हा ने बताया कि इसके अलावा, नरेंद्र मोदी की सरकार जम्मू-कश्मीर के दो मुद्दों- धारा 370 और धारा 35-ए को उठा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन दो मुद्दों से देश को बांटने का काम हो रहा है.

HIGHLIGHTS

  • यशवंत सिन्हा ने कहा कि 2002 के गुजरात दंगों के बाद मोदी को सीएम पद से हटाना चाहते थे अटल.
  • गोधरा दंगों से खासे आहत थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी. बर्खास्तगी तक का मन बना चुके थे.
  • सिन्हा के मुताबिक- आडवाणी ने कहा कि मोदी को हटाया तो मैं गृहमंत्री के पद से इस्तीफा दे दूंगा.

Source : News Nation Bureau

Gujarat CM General Election 2019 Atal Bihari Vajpayee Modi Removes Gujarat riots Yashwant Sinha LalKrishna Advani Threaten Loksabha Polls 2019
      
Advertisment