कुमार विश्वास ने प्रियंका के सांप वाले वीडियो पर ली चुटकी, कहा-'गिरगिट' ने 'बाल अजगर' भेजे थे, लेकिन...

कुमार विश्वास ने ट्विटर पर लिखा कि आंदोलन के गिरगिट ने गठबंधन की हर कोशिश में मात खाकर, शायद अपने 2G गुप्त 'बाल-अजगर' भेजे थे. प्रियंका ने उनसे भी दो-चार मिनट खेलकर 'लगभग मना कर दिया'...'हो गया न्याय'.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
कुमार विश्वास ने प्रियंका के सांप वाले वीडियो पर ली चुटकी, कहा-'गिरगिट' ने 'बाल अजगर' भेजे थे, लेकिन...

डॉ. कुमार विश्वास (फाइल फोटो)

सोनिया गांधी की संसदीय सीट रायबरेली में प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी का सांप के साथ खेलने का वीडियो वायरल होने के बाद डॉ. कुमार विश्वास ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने ट्विटर पर प्रियंका गांधी की सांप के साथ वाले फोटो को शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आंदोलन के गिरगिट ने गठबंधन की हर कोशिश में मात खाकर, शायद अपने 2G गुप्त 'बाल-अजगर' भेजे थे. प्रियंका ने उनसे भी दो-चार मिनट खेलकर 'लगभग मना कर दिया'...'हो गया न्याय'.

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी बोलीं- जनता जब अधिकार मांगती है तो सरकार उनकी आवाज दबा देती है

गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) सोनिया गांधी की संसदीय सीट रायबरेली में प्रचार के दौरान एक सपेरे से मिली थीं. प्रियंका जब प्रचार कर रही थीं तब वह एक सपेरे से मिलीं और उसके पास मौजूद सांपों के बारे में जानकारी लेने लगीं. इस दौरान प्रियंका ने सांप को कई बार अपने हाथ में भी उठाया.

यह भी पढ़ें: I am second Lalu Yadav in Bihar, राजद के बागी नेता तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान

इस दौरान वहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद थी. भीड़ में से किसी ने उनसे सावधान रहने को कहा तो उन्होंने कहा कि कुछ नहीं होगा सब ठीक है. प्रियंका ने गांव वालों से कहा ता कि उनकी मां आपकी उम्मीदवार हैं, आपने पहले भी उनको जिताया है. उन्होंने वहां विकास के काफी काम किए हैं. उन्होंने कहा था कि आपके क्षेत्र में ऐसे उम्मीदवार को जीतना चाहिए जो आपकी समस्याओं को समझ सके और उन्हें सुलझाने की कोशिश करे.

यह भी पढ़ें: अलका लांबा और आम आदमी पार्टी (AAP) के रिश्तों में खटास और बढ़ी

Source : News Nation Bureau

Election 2019 Priyanka Vadra Priyanka Kumar Viswas loksabha priyanka-gandhi Raebareli chunav
      
Advertisment