/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/09/maya-akhilesh-25.jpg)
File Pic
लोकसभा चुनाव 2019 का रण लगभग खत्म होने वाला है. पांच चरण की वोटिंग हो चुकी है 12 मई को छठे और 19 मई को सातवें चरण की वोटिंग बाकी है. इन बचे हुए दो चरणों में सभी राजनीतिक पार्टियों की निगाहें यूपी पर लगी हैं. यूपी में महागठबंध और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीजेपी अपने चुनाव प्रचार अभियान में लगातार ये सवाल विपक्ष से पूछ रही है कि विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है, जिसके जवाब में सपा - बसपा गठबंधन की ओर से कई बार यह बताने की कोशिश की गई है कि विपक्ष का प्रधानमंत्री उम्मीदवार इसी गठबंधन से हो सकता है.
अभी हाल में ही एक जनसभा के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने ये संकेत दिए थे कि अगर सब कुछ अच्छा रहा तो वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगी और प्रधानमंत्री भी बन सकती हैं. मायावती के इस बयान के दो दिन बाद ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस पर मुहर भी लगा दी है और कहा कि मैं भी उन्हें प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहता हूं. अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर से बात करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘गठबंधन होने के बाद मुझे उनके बारे में जानने का काफी मौका मिला है, मैंने उनमें काफी अच्छाईयां भी देखी हैं. वह काफी अनुशासित हैं और मुझसे अनुभवी भी हैं.’
यह भी पढ़ें- नहीं सुधरा तो पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस जाएगा पाकिस्तान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी चेतावनी
सपा प्रमुख ने मायावती को लेकर ये भी कहा, ‘उनके और हमारे बीच में एक जेनरेशन गैप है, उन्हें प्रधानमंत्री बनता देख मुझे खुशी होगी, इसके लिए मैं पूरी मेहनत करने के लिए भी तैयार हूं. वहीं, वह भी मुझे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री देखने के लिए तैयार हैं.’
लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे होने के बाद अब मायावती ने खुले तौर पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है. और उनका साथ अखिलेश यादव ने भी दे दिया है. इसके साथ ही पीएम मोदी और बीजेपी का ये तंज 'मोदी नहीं तो कौन'? पर भी उन्हें जवाब मिल गया है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है, जहां लोकसभा की 80 सीटें हैं. सपा-बसपा और राष्ट्रीय लोकदल मिलकर इन 80 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. ओपिनियन पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में यह गठबंधन जीत की ओर दिखाई दे रहा है अगर ऐसा हो गया तो इस लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा बड़े किंगमेकर बन सकते हैं.
HIGHLIGHTS
विपक्ष का तंज- 'मोदी नहीं तो कौन'
लोकसभा चुनाव में 5 चरण की वोटिंग हो चुकी है
मायावती ने खुले तौर पर पीएम पद के लिए दावेदारी पेश की
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us