logo-image

कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन न होने पर कपिल मिश्रा ने यूं कसा तंज, जानें क्‍या कहा

दिल्‍ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन के लिहाज से मंगलवार का दिन बहुत नाटकीय रहा.

Updated on: 05 Mar 2019, 02:46 PM

नई दिल्ली:

दिल्‍ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन के लिहाज से मंगलवार का दिन बहुत नाटकीय रहा. सुबह खबर आई कि आम आदमी पार्टी से गठबंधन के लिए राहुल गांधी पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक बुला रहे हैं. तुरंत बाद खबर आई कि दोनों दलों के बीच डील पक्‍की हो चुकी है और 3-3 सीटों पर दोनों दल चुनाव लड़ेंगे. उसके बाद खबर आई कि आम आदमी पार्टी ने गठबंधन के लिए कई फॉर्मूले पेश किए हैं. फिर शीला दीक्षित के हवाले से खबर आई कि गठबंधन नहीं होगा. शीला दीक्षित के खुलासे के बाद आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा ने तंज कसा है.

कपिल मिश्रा ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा, डील लगभग हो चुकी थी. रोज अलग-अलग दाम पर किराए पर उठने वाला माल आखिर आज बिकने वाला था नई पैकिंग और सजावट के साथ, बस आखिरी मिनट में शीला की अनुभवी आंखों ने बिकाऊ आइटम की 'एक्सपायरी डेट' चेक कर ली कि 'आप' की एक्सपायरी डेट निकल चुकी है. इसके बाद डील कैंसिल हो गई.