/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/05/KapilMishraAAP-71-5-44.jpg)
कपिल मिश्रा (फाइल फोटो)
दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन के लिहाज से मंगलवार का दिन बहुत नाटकीय रहा. सुबह खबर आई कि आम आदमी पार्टी से गठबंधन के लिए राहुल गांधी पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक बुला रहे हैं. तुरंत बाद खबर आई कि दोनों दलों के बीच डील पक्की हो चुकी है और 3-3 सीटों पर दोनों दल चुनाव लड़ेंगे. उसके बाद खबर आई कि आम आदमी पार्टी ने गठबंधन के लिए कई फॉर्मूले पेश किए हैं. फिर शीला दीक्षित के हवाले से खबर आई कि गठबंधन नहीं होगा. शीला दीक्षित के खुलासे के बाद आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा ने तंज कसा है.
डील लगभग हो चुकी थी
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 5, 2019
रोज अलग अलग दाम पर किराए पर उठने वाला माल आखिर आज बिकने वाला था
नई पैकिंग और सजावट के साथ
बस आखिरी मिनट में शीला की अनुभवी आंखों ने बिकाऊ आइटम की 'एक्सपायरी डेट' चेक कर ली
AAP की एक्सपायरी डेट निकल चुकी हैं
डील कैंसिल
कपिल मिश्रा ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा, डील लगभग हो चुकी थी. रोज अलग-अलग दाम पर किराए पर उठने वाला माल आखिर आज बिकने वाला था नई पैकिंग और सजावट के साथ, बस आखिरी मिनट में शीला की अनुभवी आंखों ने बिकाऊ आइटम की 'एक्सपायरी डेट' चेक कर ली कि 'आप' की एक्सपायरी डेट निकल चुकी है. इसके बाद डील कैंसिल हो गई.