वोट के साथ नोट भी मांग रहे कन्‍हैया कुमार ने 28 घंटे में जुटाए 28 लाख रुपये

बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट पर एक ओर बीजेपी के गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) हैं तो दूसरी तरफ जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई (CPI) उम्मीदवार कन्हैया कुमार

बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट पर एक ओर बीजेपी के गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) हैं तो दूसरी तरफ जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई (CPI) उम्मीदवार कन्हैया कुमार

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
वोट के साथ नोट भी मांग रहे कन्‍हैया कुमार ने 28 घंटे में जुटाए 28 लाख रुपये

जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व CPI उम्मीदवार कन्हैया कुमार (File)

बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट पर एक ओर बीजेपी के गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) हैं तो दूसरी तरफ जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई (CPI) उम्मीदवार कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar). कन्हैया लोगों से वोट के साथ नोट भी मांग रहे हैं. पिछले 28 घंटे में कन्हैया ने 28 लाख रुपये जुटाए हैं.RJD ने बेगूसराय से तनवीर हसन को उम्मीदवार बनाया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः बिहार : केंद्रीय मंत्री रविशंकर और आर के सिन्हा के समर्थकों के बीच पटना में मारपीट

बता दें कन्हैया ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) के लिए ऑनलाइन 70 लाख का फंड जुटाने को अपने चुनावी अभियान के एक अभियान शुरू किया है. रविवार को जब कन्हैया की उम्मीदवारी की घोषणा की गई थी तभी सीपीआई के नेताओं ने साफ कर दिया था कि चूंकि मुकाबला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह के साथ है, इसलिए साधन-संसाधन में तो उनका मुकाबला नहीं किया जा सकता. इसके लिए लोगों से आर्थिक सपोर्ट के साथ-साथ वोट मांगने का अभियान शुरू किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः नाराज चल रहे गिरिराज सिंह की बेगूसराय से उम्‍मीदवारी पर बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने ये कहा

कन्हैया (Kanhaiya Kumar) ने एक वीडियो जारी किया और ऑनलाइन फंड जुटाने का अभियान शुरू किया गया. हालांकि बिहार के चुनाव में 'नोट के साथ वोट' इससे पूर्व भी कई नेताओं ने आजमाया है. प्रसिद्ध समाजवादी मधु लिमये हों या जॉर्ज फर्नांन्डिस, इन्हें लोगों ने वोट दिया और नोट भी दिए.

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2019 : यूपी की सियासत में बुधवार बगावत और ज्वाइनिंग का दिन रहा

2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बेगूसराय सीट पर बीजेपी को 39.72 फीसदी वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रही राजद को 34.31 फीसदी वोट प्राप्‍त हुए. कन्‍हैया कुमार की पार्टी सीपीआई के उम्‍मीदवार को 17.87 फीसदी वोट मिले थे. अगर मतदाताओं की बात करें तो बेगूसराय में क़रीब पौने 5 लाख भूमिहार मतदाता हैं जो बीजेपी के परंपरागत वोटर माने जाते हैं. वहीं 2.5 लाख मुसलमान मतदाता हैं. गिरिराज सिंह और कन्हैया कुमार दोनों ही भूमिहार हैं जबकि आरजेडी ने मुस्लिम उम्‍मीदवार तनवीर हसन को टिकट दिया है. यहां यादव मतदताओं की भी बड़ी संख्‍या है.

Source : News Nation Bureau

Bihar Giriraj Singh Kanhaiya Kumar lok sabha election 2019 General Election 2019
      
Advertisment