मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालों के बीच कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निष्पक्ष तौर पर काम न करने और लापरवाही बरतने वाले अफसरों व कर्मचारियों का पार्टी नेताओं से ब्योरा मांगा है.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: होशंगाबाद में देश की दोनों बड़ी पार्टियों के दिग्गज होंगे आमने-सामने
कमलनाथ (Kamalnath) ने मंगलवार को सभी लोकसभा उम्मीदवारों और पार्टी के जिलाध्यक्षों को एक पत्र लिखकर कहा, 'राज्य में विभिन्न चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के पहले चरण में कार्यकर्ताओं ने लगन व मेहनत से काम किया है. चुनाव आयोग के निर्देश हैं कि चुनाव निष्पक्ष हों. चुनाव के दौरान जिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने निष्पक्षता नहीं बरती और लापरवाही की है, ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम, पद एवं विभाग की जानकारी प्रमाण सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजें.'
यह भी पढ़ें- गांधी टाइटिल को लेकर उमा भारती का कांग्रेस पर हमला, पीएम मोदी के लिए कही ये बड़ी बात
सूत्रों का कहना है कि राज्य के कई हिस्सों से कांग्रेस (Congress) की प्रदेश इकाई को ऐसी शिकायतें मिली हैं कि कई कर्मचारी व अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का ठीक तरह से निर्वहन नहीं कर रहे हैं. कई कर्मचारियों पर तो कांग्रेस के उम्मीदवार के खिलाफ काम करने के भी आरोप लगे हैं.
यह वीडियो देखें-
Source : IANS