लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) के लिए देश में सियासी माहौल गरमाया हुआ है. भारतीय जनता पार्टी और उसके दिग्गज नेता चुनावी प्रचार में जमकर भारतीय सेना का जिक्र कर रहे हैं. साथ ही पीएम मोदी के हाथों में देश के सुरक्षित होने का दावा कर रहे हैं. बीजेपी (BJP) के इस दावे को लेकर विपक्षी पार्टियां भी लगातार हमला बोल रही हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamalnath) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने (मोदी) पायजामा-पैंट पहनना भी नहीं सीखा था, तब नेहरू और इंदिरा जी ने इस देश की सेना बनाई थी.
खंडवा जिले के हरसूद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी आप देश की सुरक्षा की बात करते हैं. क्या 5 साल पहले (मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले) देश सुरक्षित हाथों में नहीं था ? उन्होंने कहा, 'मोदी जी जब आपने पायजामा और पैंट पहनना नहीं सीखा था, तब नेहरू और इंदिरा जी ने इस देश की फौज, एयरफोर्स और नेवी बनाई थी. और आप कहते हो देश सुरक्षित है आपके नीचे.'
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, 'सबसे ज्यादा आतंकी हमले किसकी सरकार में हुए ? किसके कार्यकाल में हुए ? किसकी सरकार थी दिल्ली में जब संसद पर आतंकी हमला हुआ ? बीजेपी की सरकार थी और आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा आतंकी हमले जब भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janta Party) की सरकार रहती है तब होते हैं.'
कमलनाथ (Kamalnath) कहा, 'मोदी जी कहते थे कि करोड़ों युवाओं को रोजगार देंगे. कितने युवाओं को रोजगार मिला है ? आज भी युवा रोजगार के लिए भटक रहा है. मोदीजी कहते थे अच्छे दिन आएंगे. किसके अच्छे दिन आए ? मोदी जी कहते थे काला धन आएगा. क्या काला धन आया ? कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी ने छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी.'
बता दें कि लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होने वाला है. लेकिन मध्य प्रदेश के लिए यह पहला चरण होगा. जबकि खंडवा संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए 19 मई को वोट डाले जाएंगे. लोकसभा चुनाव के नतीजों का एलान 23 मई को होगा.
Source : News Nation Bureau