New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/25/kalpna-sorean-46.jpg)
कल्पना सोरेन, हेमंत सोरेन की पत्नी( Photo Credit : फाइल फोटो)
Kalpana Soren To Contest Election : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने आखिरकार राजनीति में एंट्री कर ही गईं. झारखंड मुक्ति मोर्चा( झामुमो) ने उन्हें गांडेय विधानसभा सीट से होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है. वैसे तो वो चुनावी रैलियों में दिख रही थीं, लेकिन इसकी चर्चा कम चल रही थी कि वह राजनीति में कदम रख सकती हैं. अब उनकी उम्मीदवारों के ऐलान के बाद तस्वीर बिल्कुल साफ हो गई है. इस सीट पर 20 मई को वोट डाले जाएंगे. बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के पूर्व मु्ख्यमंत्री को ईडी ने गिरफ्तार किया है.
Advertisment
Source : News Nation Bureau
kalpana soren entry in politics
Kalpana Soren News
jharkhand mukti morcha
hemant sorean and Kalpana Soren
kalpana soren bypolls
Kalpana Soren delhi