logo-image

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल प्रशासन बोले, जून की बजाय नवंबर में कराएं चुनाव, इस वजह से हो सकती है परेशानी

राजभवन ने रमजान, अमरनाथ यात्रा, पर्यटक सीजन और बकरवाल प्रवास का दिया हवाला

Updated on: 26 Apr 2019, 10:31 PM

जम्मू कश्मीर:

जम्मू कश्मीर में राज्यपाल प्रशासन जून में विधानसभा चुनाव कराने के खिलाफ हैं. उन्होंने जून में रमजान, अमरनाथ यात्रा, पर्यटक सीजन और बकरवाल प्रवास का हवाला दिया. इसी की वजह से चुनाव को और देर किया जाए. चुनाव आयोग से नवंबर में चुनाव कराने को कहा है. राजभवन ने जून में चुनाव कराने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने बताया कि इसकी वजह से बहुत सारी दिक्कतें खड़ी हो जाएगी.

UP Board क्लास 10 और 12 के रिजल्ट सबसे पहले चेक करने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है. इसी बीच जम्मू कश्मीर में भी चुनाव कराने को लेकर राज्यपाल प्रशासन और चुनाव आयोग के बीच बैठक हुई. जिसमें प्रशासन ने जून के बजाय नवंबर में कराने को कहा. पर्यटक की वजह से भी दिक्कत हो सकती है. दिसंबर के बीच में ऊंचे इलाके में बर्फबारी की आशंकी रहती है. जब मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा चुनाव की घोषणा की थी तो उन्होंने जम्मू कश्मीर में होने वाले मतदान के तारीखों का ऐलान नहीं किया था.