पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक आज यानी शुक्रवार को जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. राहुल गांधी की यंग ब्रिगेड के सदस्य जितिन प्रसाद शाम 4 बजे बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मनमुताबिक टिकट नहीं मिलने ज्योतिरादित्य सिंधिया की की तरह उन्हें कोई महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी नहीं दी जाने की वजह से नाराज चल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election : बीएसपी ने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, दानिश अली यहां से लड़ेंगे चुनाव
जितिन प्रसाद 35 साल की उम्र में मनमोहन सिंह सरकार में राज्यमंत्री बने थे. 2004 में वो पहली बार शाहजहांपुर से संसद में पहुंचे. 2009 में परिसीमन की वजह से यह सीट चली गई थी. जिसके बाद वो अगला चुनाव धौरहरा से लड़े और जीते भी. जितिन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से हुई है.
बता दें कि इस बार चुनाव 7 चरणों में होगा. 11 अप्रैल से 19 मई तक वोटिंग होगी. वहीं 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
Source : News Nation Bureau