Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के कोडरमा में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि जब देश में एक मजबूत सरकार होती है, तो वो सबसे पहले देश का हित देखती है, देश के लोगों का हित देखती है, लेकिन जब देश में कांग्रेस जैसी कमजोर सरकार होती है, तो वो देश को भी कमजोर कर देती है. ऐसी कमजोर सरकार कभी भी देशवासियों का भला नहीं कर सकती. कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंका. इस आग में वामपंथियों ने भी अपनी रोटियां सेकीं. ये भाजपा की सरकार है, जिसने देश में नक्सली हिंसा पर लगाम लगाई. मोदी को चुनौतियों को टालना नहीं, टकराना आता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोडरमा और इस क्षेत्र के लोगों ने दशकों तक कमज़ोर सरकार का रवैया देखा है. कांग्रेस की कमज़ोर सरकार ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंक दिया. नक्सलवाद ने देश का नुकसान किया और देश की अनेक माताओं के सपनों को कुचल डाला. जो बेटे नक्सलवाद की राह में जाकर बंदूक उठा रहे थे. उस मां को ज़िंदगी भर रोते रहने के लिए मजबूर कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं कोडरमा की धरती से यह गारंटी दे रहा हूं आतंक हो या नक्सलवाद, मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में इन पर बहुत बड़ा प्रहार करने का संकल्प ले चुका है. मोदी झारखंड को फिर से नक्सलवाद का गढ़ नहीं बनने देगा.
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने लाल किले से कहा था, मैं भारत को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण से मुक्त कराने के लिए अपना जीवन खपा दूंगा. JMM-कांग्रेस-लेफ्ट का इंडी-गठबंधन, इन सारी बुराइयों का सबसे बड़ा मॉडल है. मैं चोरों को चैन की नींद सोने नहीं दूंगा. मैं उनकी नींद भी उड़ा दूंगा और उनके खजाने भी खाली कर दूंगा. ये पैसे आपके हैं, इन पैसों के मालिक आप हैं. कोई चोरी-लूट नहीं कर सकता है. मोदी इन पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है, इसलिए ये मोदी को गोली मारने की बात करते हैं.मैं किसी राजघराने में पैदा नहीं हुआ हूं न ही किसी शाही परिवार में पैदा हुआ हूं और न ही मेरे पिता किसी गांव के प्रधान तक बने हैं, मेरे घर में कोई चुनाव तक नहीं लड़ा है. मैं एक गरीब का मां का बेटा हूं. मैं चाय बेचते-बेचते यहां तक पहुंचा हूं और आपने यहां पहुंचाया है. मैंने गरीबी देखी है और जो तकलीफें मैंने झेली हैं, मैं उन तकलीफों से देश के गरीबों को मुक्त कराना चाहता हूं. इसलिए मोदी का मंत्र है- वंचितों को वरीयता. जिन्हें पहले पूछा तक नहीं जाता था, मोदी ने उन्हें पूजा है.
Source : News Nation Bureau