लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यहां के Voters अपना वोट डालने जाएंगे 'ट्रेन' में

झारखंड के हजारीबाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रामगढ़ प्रखण्ड में एक मतदान केंद्र आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यहां के Voters अपना वोट डालने जाएंगे 'ट्रेन' में

(फोटो-ANI)

देश में लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है और 6 मई को पांचवें चरण के तहत वोट डाले जाएंगे. वोटिंग के समय मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तरह -तरह की मुहिम और विज्ञापन चलाए जाते है . वहीं झारखंड में जनता को मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक अनोखी पहल की गई है. यहां मतदान केंद्र को रेल कोच का रूप दिया गया है. जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

Advertisment

दरअसल, झारखंड के हजारीबाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रामगढ़ प्रखंड में एक मतदान केंद्र को रेल के कोच के डिजाइन में बनाया गया है. इस मतदान केंद्र को देखकर लगेगा जैसे आप रेलवे स्टेशन पर है और सामने ट्रेन खड़ी है.

दुलमी की बीडीओ जया शंखी मुर्मू ने कहा, 'स्कूल को ट्रेन के कोच का रूप देने का आइडिया मतदाताओं में जागरूकता पैदा करना है और मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है. लोग बहुत ज्यादा उत्साहित है और वो इस जगह को देखने आ रहे है. यहां तक बच्चे भी यहां वापस आने पर खुश होंगे.'

बता दें कि 6 मई को झारखंड में हजारीबाग समेत कुल चार सीटों पर वोटिंग होनी है. इन सीटों में हजारीबाग के अलावा रांची, खूंटी और कोडरमा सीटों पर वोटिंग होनी है.

Hazaribagh LS constituency 5th phase election General Elections 2019 Jharkhand railway coaches
      
Advertisment