New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/25/jayaprada-40.jpg)
जया प्रदा (फाइल फोटो)
बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. माना जा रहा है कि वे रामपुर से आजम खान के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगी. जया प्रदा पहले भी रामपुर से सांसद रह चुकी हैं. हालांकि आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.
Advertisment
जया प्रदा ने 1994 में एनटी रामाराव के निमंत्रण पर तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी) ज्वाइन की थी. इसी के साथ उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ था. हालांकि, बाद में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के साथ मतभेद के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं. उन्होंने रामपुर से सपा के टिकट पर 2004 का लोकसभा चुनाव लड़ा और इस सीट से चुनाव जीत गई थीं. वे राज्यसभा में भी प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
Source : News Nation Bureau