लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) के पहले चरण में आज देश के 91 सीटों पर मतदान हो रहा है. पहले चरण में जिन 20 राज्यों में वोटिंग हो रही है, उनमें दो केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं. इस दौरान कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम (EVM) खराब हो गई हैं, वहीं, आंध्र प्रदेश में घुसकर एक उम्मीदवार ने ईवीएम तोड़ डाली. इससे यहां अफरातफरी मच गई.
आंध्र प्रदेश में 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ वोटिंग हो रही है. इस दौरान अनंतपुर के एक पोलिंग बूथ में जनसेना पार्टी का प्रत्याशी मधुसूदन जबरदस्ती घुस गया. इस दौरान पोलिंग अधिकारियों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी को खुछ नहीं सुनी. इसके बाद मधुसूदन गुप्ता ने पोलिंग बूथ पर ईवीएम (EVM) को उठाकर जमीन पर पटक डाला. इस पर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इसके पीछे क्या वजह रही, इस बात का फिलहाल पता नहीं चल सका है. चुनाव आयोग कहना है कि ईवीएम तोड़ने वाले उम्मीदवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Source : News Nation Bureau