आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में इस उम्मीदवार ने पोलिंग बूथ में घुसकर तोड़ डाली EVM, पढ़ें पूरी खबर

इस दौरान कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम (EVM) खराब हो गई हैं, वहीं, आंध्र प्रदेश में एक उम्मीदवार ने ईवीएम तोड़ डाली.

इस दौरान कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम (EVM) खराब हो गई हैं, वहीं, आंध्र प्रदेश में एक उम्मीदवार ने ईवीएम तोड़ डाली.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में इस उम्मीदवार ने पोलिंग बूथ में घुसकर तोड़ डाली EVM, पढ़ें पूरी खबर

आंध्र प्रदेश में ईवीएम तोड़ी

लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) के पहले चरण में आज देश के 91 सीटों पर मतदान हो रहा है. पहले चरण में जिन 20 राज्यों में वोटिंग हो रही है, उनमें दो केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं. इस दौरान कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम (EVM) खराब हो गई हैं, वहीं, आंध्र प्रदेश में घुसकर एक उम्मीदवार ने ईवीएम तोड़ डाली. इससे यहां अफरातफरी मच गई.

Advertisment

आंध्र प्रदेश में 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ वोटिंग हो रही है. इस दौरान अनंतपुर के एक पोलिंग बूथ में जनसेना पार्टी का प्रत्याशी मधुसूदन जबरदस्ती घुस गया. इस दौरान पोलिंग अधिकारियों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी को खुछ नहीं सुनी. इसके बाद मधुसूदन गुप्ता ने पोलिंग बूथ पर ईवीएम (EVM) को उठाकर जमीन पर पटक डाला. इस पर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इसके पीछे क्या वजह रही, इस बात का फिलहाल पता नहीं चल सका है. चुनाव आयोग कहना है कि ईवीएम तोड़ने वाले उम्मीदवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

Source : News Nation Bureau

Andhra Pradesh lok sabha elections first phase first phase 91 Lok Sabha seats all seats in first phase 11th April voting elections in 20 states 11th April elections Janasena party candidates Madhusudan gupta first phase election 2019 Anantapur
      
Advertisment