श्रीनगर के डिप्टी मेयर बोले, मुजाहिद शब्द का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं, ये तो...

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में वोटरों को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियां हर हथकंडा अपना रही हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
श्रीनगर के डिप्टी मेयर बोले, मुजाहिद शब्द का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं, ये तो...

डिप्टी मेयर शेख मोहम्मद इमरान (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में वोटरों को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियां हर हथकंडा अपना रही हैं. इसी क्रम में श्रीनगर के डिप्टी मेयर शेख मोहम्मद इमरान ने 'मुजाहिद' शब्द का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं होने को लेकर एक कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा, 'सांप्रदायिक नफरत' भड़का कर चुनाव लड़ने वालों को शिकस्त देने के लिए कश्मीर के युवाओं को अपने नाम के साथ मुजाहिद शब्द जोड़ना चाहिए.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः कांग्रेस ने किया तुगलक रोड घोटाला, तमिलनाडु के थेनी में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

शेख मोहम्मद इमरान ने अपने एक बयान में कहा, मुजाहिद शब्द का मतलब जिहाद (पवित्र लड़ाई) में शामिल होने वाले से है. वह बुराई के खिलाफ हमला करने और सच्चाई की वकालत करने वाला रक्षक है. सभी मुसलमानों को मुजाहिद होना चाहिए और इस शब्द का इस्तेमाल करने में कोई नुकसान नहीं है.

यह भी पढ़ें ः पुलवामा के बाद दबाव में पाकिस्‍तान, सुरक्षा परिषद का प्रतिबंध लागू करने को उठाया यह बड़ा कदम

उन्होंने आगे कहा, जिहाद दुश्मन के खिलाफ एक आध्यात्मिक लड़ाई है. मीडिया के कुछ वर्गों ने हमारे धर्म की गलत व्याख्या की है. इमरान के मुताबिक, मीडिया हमेशा मुजाहिद शब्द का इस्तेमाल नकारात्मक तरीके से करता है.

Source : News Nation Bureau

kashmiri youth jammu-kashmir General Election 2019 lok sabha election 2019 mujahid srinagar deputy mayor sheikh mohammad imran sheikh mohammad imran
      
Advertisment