New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/04/arun-jaitely-1-57-5-19.jpg)
फाइल फोटो
अरुण जेटली सीआईआई (CII) के सालाना अधिवेशन में बोले कि 2024 में भारत मे सबसे अधिक वोटर मध्यम वर्ग कैटगरी से होंगे. उन्होंने कहा कि जो विकास हमने बीते 5 साल में किया है. अगले एक दशक तक इसी तरह हम विकास करते रहेंगे. इस विकास के रास्ते जरिए बड़े पैमाने पर गरीबी में कमी लाने में मदद मिलेगी. जेटली ने कहा कि अगला लक्ष्य सीमेंट पर जीएसटी कम करना है. साथ ही हमें 5 साल की सरकार चाहिए ना कि 6 महीने की.
Advertisment
अरुण जेटली ने कहा कि आज हम इतिहास के एक अहम पड़ाव में हैं. उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान की निंदा की जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि न्याय स्कीम का फंड चोर बिज़नेसमैन के जेब से आएगा. बिज़नेस मैन के प्रति ऐसी मानसिकता ठीक नहीं है.
Source : News Nation Bureau