सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बोले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा, चुनावों में इस्तेमाल गलत

भारतीय सेना (Indian Army) की उपलब्धियों का चुनावी अभियान में प्रचार के तौर पर इस्तेमाल किया जाना भी गलत है.

भारतीय सेना (Indian Army) की उपलब्धियों का चुनावी अभियान में प्रचार के तौर पर इस्तेमाल किया जाना भी गलत है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बोले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा, चुनावों में इस्तेमाल गलत

File Pic

लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा (सेवानिवृत) ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि भारतीय सेना मोदी सरकार (Modi Govt) के आने से पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) जैसी कार्रवाई कई बार कर चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना (Indian Army) की उपलब्धियों का चुनावी अभियान में प्रचार के तौर पर इस्तेमाल किया जाना भी गलत है. डीएस हुड्डा जयपुर में एक संगोष्ठी में भाग लेने आए हुए थे. जब उनसे कांग्रेस (Congress) के इस दावे के बारे में पूछा गया कि यूपीए (UPA) सरकार के कार्यकाल में भी छह बार सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) हुईं थी तब उन्होंने कहा, 'सेना ने ऐसा पहले भी किया है. लेकिन मुझे इसकी तारीख और ये किन इलाकों में हुईं इसके बारे में ठीक ठीक पता नहीं है.'

Advertisment

लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा (Lieutenant General DS Hooda Retd.) ने कहा, ‘आप इसे चाहे सर्जिकल स्ट्राइक कहें या फिर सीमापार कार्रवाई सेना मोदी सरकार से पहले भी कई बार ऐसी कार्रवाइयां की हैं.' हुड्डा ने बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए जाने के सवाल पर बताया, ‘इस बारे में भारतीय वायुसेना, वायुसेना अध्यक्ष द्वारा दिए गए आधिकारिक बयानों पर शक करने की कोई वजह है ऐसा मुझे तो नहीं लगता है. उन्होंने कहा था कि हमने तय लक्ष्यों पर हमला किया. मुझे नहीं लगता कि वायुसेना अध्यक्ष ने इन हमलों में जानमाल के नुकसान के बारे में कोई बात कही थी.'

आपको बता दें कि अभी हाल में ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बात का दावा किया था कि मनमोहन सरकार में साल 2008 से 2014 के बीच कुल छह बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी. कांग्रेस ने मनमोहन सरकार में हुई सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी ट्विटर पर दी. जिसके मुताबिक पहली सर्जिकल स्ट्राइक 19 जून 2008 को असम राइफल्स, गोरखा रेजीमेंट ने भत्तल सेक्टर, पुंछ में की. दूसरी स्ट्राइक 30 अगस्त और एक सितंबर 2011 को शारदा सेक्टर में राजपूत और कुमायूं रेजीमेंट ने की. तीसरी स्ट्राइक छह जून 2013 को सावन पात्रा चेकपोस्ट पर हुई. चौथी स्ट्राइक 27-28 जुलाई 2013 को नाजपीर सेक्टर में हुई. पांचवा सेक्टर छह अगस्त 2013 को नीलाम वैली में हुई. वहीं छठीं सर्जिकल स्ट्राइक 14 जनवरी 2014 को हुई.

Source : News Nation Bureau

PM modi indian-army lok sabha election 2019 BJP Government surgical strike Lieutenant General DS Hooda
Advertisment