New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/16/sieze-93.png)
बुलंदशहर में बरामद अवैध असलहे, शराब औऱ नगदी
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता में पुलिस भी सख्त हो गई है. इसी सख्ती का असर है कि बुलंदशहर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध असलहों समेत करोड़ों की शराब और नगदी बरामद की है.
Advertisment
बुलंदशहर के एसएसपी एन कोलांची ने बताया कि शहर पुलिस को चेकिंग के दौरान 405 अवैध असलहे, 739 जिंदा कारतूस, दो करोड़ रुपए मूल्य की शराब और डेढ़ करोड़ रुपए नगद बरामद हुए हैं. शहर पुलिस ने जांच अभियान में और सख्ती बरतने की मंशा जताई है.
अवैध असलहों और शराब के साथ पकड़े गए आरोपियों को विभिन्न धाराओं में निरुद्ध कर जेल भेज दिया गया है. गौरतलब है बुलंदशहर में दूसरे चरण के मतदान के तहत 1 अप्रैल को मतदान होगा.
Source : News Nation Bureau
Code of Conduct
Police Vigilence
Liquar Siezed
Bulandshahr
General Elections 2019
illegal weapons
Loksabha Polls 2019
Prison
cartridges