/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/20/kejriwal-85.jpg)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अगर 2019 के आम चुनाव में वापस सत्ता में लौटे तो वे देश के टुकड़े कर देंगे. केजरीवाल ने पंजाब के संगरूर में मीडिया से कहा, "अगर इनकी देश में दोबारा सरकार आ गई 2019 में तो ये देश के टुकड़े कर देंगे. केजरीवाल ने कहा कि देश के लोग लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराना चाहते हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "देश मोदी और अमित शाह के पांच साल के शासन से तंग आ चुका है. उन्होंने पांच साल में इस देश को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने लोगों के दिमाग में जहर भर दिया है."
केजरीवाल ने कहा, "पूरा देश उन्हें हराना चाहता है. सभी पार्टियों के नेता साथ आए हैं और उन्होंने लोगों से उन्हें (भाजपा) हराने का आग्रह किया है."
पंजाब के पार्टी नेताओं से मुलाकात के बाद, केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का चुनाव अभियान शुरू करने के लिए सड़क मार्ग से बरनाला के लिए निकल गए.
Source : IANS