बीजेपी की सरकार बनी तो पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में 10 फीसदी की होगी कटौती : तेजस्वी

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को एक बार फिर इस लोकसभा चुनाव में आरक्षण को मुद्दा बनाने की कोशिश की है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बीजेपी की सरकार बनी तो पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में 10 फीसदी की होगी कटौती : तेजस्वी

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को एक बार फिर इस लोकसभा चुनाव में आरक्षण को मुद्दा बनाने की कोशिश की है.आरजेडी नेता ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनी तो 31 मई के बाद साजिश के तहत पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में 10 प्रतिशत की कटौती होना तय है. तेजस्वी ने गुरुवार को एक अंग्रेजी समाचार पत्र की कटिंग के साथ ट्वीट करते हुए कहा, "अगर बीजेपी आई तो 31 मई के बाद साजिशन 10 प्रतिशत पिछड़ा आरक्षण समाप्त कर देगी, जिसमें सबसे पहले कुशवाहा, कोयरी, दांगी, कुर्मी, पटेल और अहीर का आरक्षण होगा. उसके बाद बारी-बारी अतिपिछड़ा और अनुसूचित वर्गों का आरक्षण खत्म करेंगे और रातों-रात ये स्वयं का बढ़ा लेंगे." 

Advertisment

उल्लेखनीय है कि तेजस्वी ने जी रोहिणी समिति को लेकर अंगेजी के एक समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार इसका दावा किया है. इस समिति का गठन अन्य पिछड़ा वर्ग के उपवर्गीकरण की व्यवहार्यता का अध्ययन करना है. 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई मामलों में सार्वजनिक रूप से इस बात का खंडन करते हैं कि आरक्षण के साथ कोई छेड़छाड़ किया जाएगा. दोनों नेताओं ने कई चुनावी सभा में कह चुके हैं कि भविष्य में कोई भी दल या गठबंधन आरक्षण को खत्म करने की हिम्मत नहीं कर सकता. 

Source : IANS

Tejaswi Yadav 10 percent reservation
      
Advertisment