चुनाव ड्यूटी पर आए होमगार्ड जवान की संदिग्ध मौत, बाथरूम में मिला शव

जबलपुर से आए होमगार्ड महेश दुबे की ड्यूटी बैतूल शहर के मतदान केंद्र-60 पर थी.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
चुनाव ड्यूटी पर आए होमगार्ड जवान की संदिग्ध मौत, बाथरूम में मिला शव

प्रतीकात्मक फोटो

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल में चुनाव ड्यूटी पर आए होमगार्ड के जवान की संदिग्ध मौत हो गई. बैतूल लोकसभा का चुनाव पांचवें चरण में हो रहा है. जिसके लिए बाहर से फोर्स आई है. इस फोर्स में होमगार्ड जवान भी शामिल हैं. जबलपुर से आए होमगार्ड महेश दुबे की ड्यूटी बैतूल शहर के मतदान केंद्र-60 पर थी. आज सुबह उसका शव बाथरूम में मिला.

Advertisment

यह भी पढ़ें- वोटिंग के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री विजय शाह और कांग्रेस नेता में तीखी नोंकझोंक, FIR दर्ज

इसकी सूचना मिलने के बाद उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और जवान के शव को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव जबलपुर रवाना कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की 70 से ज्यादा नक्सलियों के साथ मुठभेड़, जंगलों का फायदा उठाकर भागे नक्सली

अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पाएगा की मौत कैसे हुई और क्या कारण थे. कलेक्टर का कहना है कि मृतक होमगार्ड जवान के परिवार को सहायता राशि देने का प्रस्ताव भेज दिया है.

यह वीडियो देखें- 

Source : News Nation Bureau

Loksabha Elections 2019 madhya-pradesh Betul Homeguard jawan betul news Betul election Betul
      
Advertisment