/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/19/madhya-pradesh580849227-208013239evmtampering6-6-41-5-80-5-12-5-41.jpg)
हिमाचल प्रदेश का काल्पा क्षेत्र के रहने वाले हैं श्याम नेगी
लोकसभा चुनाव 2019 के 7वें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर रविवार यानी आज मतदान जारी है. इस बीच हिमाचल प्रदेश का काल्पा क्षेत्र, यहां रहने वाले 102 वर्षीय श्याम सरण नेगी खासा चर्चा का विषय बने हुए है. उन्होंने अपना पहला मतदान 1951 के लोकसभा चुनाव में किया था. वहीं रविवार को भी उन्होंने अपने बूथ पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया. श्याम सरण इस क्षेत्र में सबसे बुजुर्ग मतदाता हैं.
#WATCH 102-yr old Shyam Saran Negi from Himachal Pradesh's Kalpa, casts his vote in #LokSabhaElections2019. He had cast the first vote in the 1951 general elections. pic.twitter.com/LYATWrRjB1
— ANI (@ANI) May 19, 2019
यह भी पढ़ें- योगी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर बोले- पूर्वांचल में सपा-बसपा गठबंधन को मिलेगी भारी जीत
मैं अपने वोट की अहमियत जानता हूं - श्याम सरण
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्याम सरण नेगी ने बताया कि 1951 में मैंने पहली बार लोकसभा चुनाव में वोट डाला था. इसके बाद उन्होंने एक भी चुनाव मिस नहीं किया. मैं अपने वोट की अहमियत को जानता हूं. अब तो मेरा शरीर भी साथ नहीं दे रहा है, लेकिन आत्मशक्ति के चलते मैं वोट देने जाता रहा हूं. मैं इस बार भी मताधिकार का इस्तेमाल करूंगा. उन्होंने बताया कि हो सकता है कि यह मेरा आख़िरी चुनाव हो. मैं अपने जीवन के अंतिम चरण में मतदान को छोड़ना नहीं चाहता.
श्याम सरण नेगी को लोकतंत्र का लीविंग लीजेंड कहा जाता है
102 साल के श्याम सरण नेगी, अपनी उम्र और शारीरिक तक़लीफों के बावजूद एक बार फिर से लोकतंत्र के पर्व में भाग लेने को उत्साहित हैं. स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता के तौर पर मशहूर नेगी को भारतीय लोकतंत्र का लीविंग लीजेंड भी कहा जाता है. उन्हें 19 मई का इंतजार है, जब किन्नौर सहित हिमाचल प्रदेश में चुनाव होना है. किन्नौर, मंडी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है.
Source : News Nation Bureau