logo-image

Jammu-Kashmir Exit Poll : जम्‍मू-कश्‍मीर चला NOTA और हिमाचल में कांग्रेस को राहत

पहले सभी को अबसे कुछ ही देर में आने वाले एग्जिट पोल्स ( Jammu-kashmir exit poll results 2019) का बेसब्री से इंतजार है. जम्‍मू-कश्‍मीर और हिमाचल में जानें क्‍या था अनुमान और कैसे थे नतीजे.

Updated on: 20 May 2019, 05:41 AM

नई दिल्‍ली:

17वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई (Lok Sabha Elections 2019 results on 23 may) को आ जाएंगे और फिर यह तय हो जाएगा 5 साल के लिए केंद्र की सत्ता पर किसका राज होगा, लेकिन उससे पहले आए एग्जिट पोल्स ( Jammu-kashmir exit poll results 2019) में Nation Exit Poll के मुताबिक इस बार बीजेपी को 2 सीटें ही मिलतीं नजर आ रही हैं. पीडीपी को , कांग्रेस, नेशनल कॉन्‍फ्रेंस व अन्‍य को एक-एक सीट मिलती दिख रही है. 

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

हिमाचल में बीजेपी को एक सीट का नुसान

हिमाचल में बीजेपी को एक सीट का नुसान होता दिख रहा है वहीं कांग्रेस एक सीट गेन कर रही है. जहां तक वोट प्रतिशत की बात करें तो News Nation Exit Poll के मुताबिक बीजेपी को 48, कांग्रेस को 41, अन्‍य को 8 और नोटा के साथ 3 फीसद लोग जा रहे हैं.

calenderIcon 19:37 (IST)
shareIcon

जम्‍मू-कश्‍मीर में नोटा पर वोट

वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 33, कांग्रेस को 28, नेशनल कॉन्‍फ्रेंस 14, पीडीपी 11 अन्‍य को 9 फीसद वोट मिलते दिख रहे हैं. जम्‍मू-कश्‍मीर में इस बार 5 फीसद लोग नोटा के साथ गए हैं.

calenderIcon 17:52 (IST)
shareIcon

पहाड़ की वादियों में कमल खिला था

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर कब्‍जा की थी. पहाड़ की वादियों में कमल खिला था. 

calenderIcon 17:50 (IST)
shareIcon

जम्‍मू-कश्‍मीर में ये था हाल

जम्‍मू-कश्‍मीर में 2014 के लोकसभा चुनाव में 3 सीटों पर बीजेपी और 3 पर पीडीपी ने विजय हासिल की थी. यह सभी Exit Polls के उलट थे.