चुनावों की सरगर्मियों के बीच नेताओं की बदजुबानी जारी है. चुनाव जैसे-जैसै नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे नेताओं के जबान भी फिसल रहे हैं. बिना सोचे समझे बेतुका बयानबाजी कर रहे हैं. यहां तक कि निजी हमले से भी बाज नहीं आ रहे हैं. नवजोत सिंह से लेकर मेनका गांधी भी विवादित बयान दे चुके हैं. इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मंडी में विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी की तरफ अगर कोई उंगली उठाएगा, तो हमलोग उसकी बाजू काटकर उसके हाथ में पकड़ा देंगे.