/newsnation/media/post_attachments/images/general-elections-2019pareshrawal-69.jpg)
परेश रावल (फाइल फोटो)
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को विधायक हसमुख पटेल को अहमदाबाद पूर्व लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है. बीजेपी ने अभिनेता से राजनेता बने परेश रावल की जगह पटेल को उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले परेश रावल ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
पाटीदार नेता पटेल अहमदाबाद जिले के अमरायवाड़ी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस ने पाटीदार नेता व हार्दिक पटेल की करीबी सहयोगी गीता पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है.
रावल ने पहले ही कहा था कि फिल्मों व्यस्त होने की वजह से वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते. भाजपा ने उनकी बात भी मान ली. रावल ने कहा था, 'मैंने पार्टी को चार-पांच महीने ही बता दिया था कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता. लेकिन आखिरी फैसला पार्टी का ही होगा.'
Flying out of chennai to my constituency to congratulate and support our BJP candidate from amdavad east Shri H.S . Patel . Am sure and certain that he will win with thunderous margin and excel in his duties as Member of Parliament.
— Chowkidar Paresh Rawal (@SirPareshRawal) April 4, 2019
रावल ने ट्वीट भी किया है, 'अहमदाबाद पूर्व सीट से भाजपा उम्मीदवार एचएस पटेल को बधाई देने और समर्थन के लिए चेन्नई से मेरे संसदीय क्षेत्र जा रहा हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि वह भारी अंतर से चुनाव जीतेंगे.'