Advertisment

Lok Sabha Election 2019 : हरियाणा में BJP और AAP को मिला साथ, कांग्रेस का हाथ खाली

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के पहले चरण की वोटिंग के बाद एक फिर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2019 : हरियाणा में BJP और AAP को मिला साथ, कांग्रेस का हाथ खाली

सीएम मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के पहले चरण की वोटिंग के बाद एक फिर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. हरियाणा में जहां नवगठित जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) ने गठबंधन का ऐलान किया है, वहीं बीजेपी शिरोमणि अकाली दल (बादल) के मिलकर चुनाव लड़ेगी. यहां कांग्रेस अकेली पड़ गई है.

यह भी पढ़ें ः राजस्थान : मतदान केंद्रों पर लगेंगे 18 साल से कम उम्र के वॉलिंटियर्स, चुनाव आयोग ने इसलिए उठाया ये कदम

बता दें कि बीजेपी इससे पहले पंजाब और उत्तराखंड में अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) से राजनीतिक रिश्ते खत्म होने के बाद यह पहला मौका है, जब अकाली दल ने हरियाणा में बीजेपी का बिना शर्त समर्थन करने का निर्णय लिया है. वहीं, कांग्रेस से बात नहीं बनी तो हरियाणा में झाड़ू (आप का चुनाव चिह्न) और चप्पल (जेजेपी का चुनाव चिह्न) एक साथ हो गया है.

यह भी पढ़ें ः कांग्रेस ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट, गुना से लड़ेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनीष तिवारी यहां से ठोकेंगे ताल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, शिरोमणि अकाली दल (बादल) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलविंद्र सिंह भूंदड, अकाली दल के प्रदेश अध्यक्ष शरणजीत सिंह सोंटा और विधायक बलकौर सिंह के साथ हुई बातचीत में दोनों दलों के बीच आपसी सहयोग की सहमति बनी. सीएम खट्टर ने शुक्रवार को अपने नरवाना दौरे के दौरान इस का खुलासा किया है. अकाली दल के नेताओं की मौजूदगी में खट्टर ने इस लोकसभा चुनाव में अकाली दल का समर्थन मिलने की बात कही.

यह भी पढ़ें ः तमिलनाडु में बोले राहुल गांधी, बीजेपी चाहती है कि इस देश में एक विचारधारा हो

हरियाणा में दो दर्जन विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जिन पर सिख मतदाता अच्छा खासा प्रभाव रखते हैं. हरियाणा में सिख मतदाताओं की संख्या 13 लाख से अधिक है. बता दें कि बीजेपी राज्य की आठ लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. शिरोमणि अकाली दल (बादल) लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए काम करेगा, जबकि अगला विधानसभा चुनाव दोनों दल मिलकर लड़ेंगे. विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर अलग से बातचीत होगी.

यह भी पढ़ें ः लोकसभा इलेक्‍शन 2019ः पहले चरण के बाद अब दूसरे की बारी, देखें कहां-कहां पड़ेंगे 18 अप्रैल को Vote

वहीं, हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से जेजेपी 7 पर और आप 3 पर चुनाव लड़ेगी. राज्य में 12 मई को चुनाव होना है. बीते साल दिसंबर में ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व वाली इंडियन नेशनल लोकदल में फूट पड़ी थी, जिसके बाद जेजेपी का गठन हुआ. इंडियन नेशनल लोकदल के कई नेता अब जेजेपी का हिस्सा हैं. बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा में बीजेपी को 7, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) को 2 और कांग्रेस को 1 सीट पर जीत मिली थीं.

Source : News Nation Bureau

Shiromani Akali Dal INLD नेता अभय चौटाला congress Lok Sabha Elections 2019 General Election 2019 BJP Haryana CM Manohar Lal Khattar Lok Sabha Seats in haryana
Advertisment
Advertisment
Advertisment