पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से निलंबित किए गए थे AAP के सांसद हरिंदर सिंह खालसा

कई बार पार्टी के फैसलों को मानने से इनकार तो किया ही साथ ही मीडिया में पार्टी की आलोचना भी की

कई बार पार्टी के फैसलों को मानने से इनकार तो किया ही साथ ही मीडिया में पार्टी की आलोचना भी की

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से निलंबित किए गए थे AAP के सांसद हरिंदर सिंह खालसा

फाइल फोटो

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब लोकसभा से आम आदमी पार्टी (AAP) के निष्कासित सांसद हरिंदर सिंह खालसा भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने खालसा को BJP शामिल कराया.

यह भी पढ़ें: भगवंत मान का आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रमुख पद से इस्तीफा

Advertisment

यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस - शीला दीक्षित

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने 2015 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते अपने 2 सांसदों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था. आम आदमी पार्टी के 2 सांसद धर्मवीर गांधी और हरिंदर सिंह खालसा को पार्टी विरोधी कार्यों की वजह से हटा दिया गया था. AAP ने दोनों सांसदों पर पार्टी विरोधी कार्यों का आरोप लगाया था. AAP का आरोप है कि इन दोनों सांसदों ने पंजाब में पार्टी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से पार्टी के समानांतर अपना संगठन खड़ा करने की कोशिश की थी. इसीलिए उन दोनों को पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था. दोनों ही नेताओं ने कई बार पार्टी के फैसलों को मानने से इनकार तो किया ही साथ ही मीडिया में पार्टी की आलोचना भी की. पार्टी से निलंबित होने के धर्मवीर गांधी ने खुद की राजनीतिक पार्टी बनाई. वहीं हरिंदर सिंह खालसा आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.

यह भी पढ़ें: मनोज तिवारी का बयान, कहा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक हैं

Source : News Nation Bureau

BJP AAP Arun Jaitley Harinder Singh Khalsa
Advertisment