मैं किसी मोदी और शाह के गुजरात से नहीं आयाः हार्दिक पटेल

मुंबई नार्थ वेस्‍ट से कांग्रेस उम्‍मीदवार संजय निरूपम के पक्ष में आयोजित युवा सम्‍मेलन में हार्दिक पटेल और उर्मिला मातोंडकर ने भी बीजेपी पर निशाना साधा.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मैं किसी मोदी और शाह के गुजरात से नहीं आयाः हार्दिक पटेल

हार्दिक पटेल ने पीएम पर साधा निशाना

मुंबई नार्थ वेस्‍ट से कांग्रेस उम्‍मीदवार संजय निरूपम के पक्ष में आयोजित युवा सम्‍मेलन में हार्दिक पटेल और उर्मिला मातोंडकर ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने मोदी रकार पर निशाना साधते हुए कहा कि  पूरे देश का यूथ बीजेपी से नाराज है.  5 साल तक हिंदुस्तान की जनता को बीजेपी ने गुमराह किया.  आज देशद्रोह और भारत-पाकिस्तान के नाम पर लोगों को भड़काने का काम करते हैं.  आज उन्हें अपने कामों को लेकर जनता में जाना था पर हिन्दू मुस्लिम में लोगों को बरगलाया जा रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः उर्मिला मातोंडकर बोलीं, मैं चाहती तो रो रोकर वोट मांगती और सिम्पैथी हासिल करती पर ..

हार्दिक ने कहा कि जो किसान और युवाओं की बात कर रहा है उसपर देशद्रोह का ठप्‍पा लगाया जा रहा है.  5 सालों में बीजेपी नेहरू और कांग्रेस को गाली देते रहे पर जब आप अंग्रेजों का साथ दे रहे थे तब कांग्रेस आजादी की लड़ाई लड़ रही थी.  हमारे पूर्वजों ने जो काम किया हम भी युवाओं के भविष्य के लिए अच्छा काम करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ेंः IT Raid: बीजेपी को अपनी हार सामने नज़र आने लगी तो दिखा रही छापे का डरः कमलनाथ

60 साल का हमारा इतिहास यदि लिखा जाय तो बड़ी बड़ी बुक भर जाएंगे.  कांग्रेस ने बड़े बड़े संस्थान, अस्पताल, सड़क, बिजली दी. आप लोगों जैसा गांधी जी की हत्या नहीं की. 17 सौ कांस्टेबल की भर्ती के लिए 9 लाख लोग फार्म भरे.  भर्ती का पेपर लीक किया गया और भर्ती कैंसल हुई.  जिस गुजरात को आप सुरक्षित समझ रहे हैं वहां 7 साल की बच्ची के साथ रेप हुआ और डॉक्टर परेशान हो गए.  जिस गुजराती को दिल्ली भेजा अपने अब उसे वापस गुजरात भेजिए.

यह भी पढ़ेंः न नरेंद्र मोदी, न राहुल गांधी, मायवती बोलीं-मेरे पास है गरीबी हटाने का फॉर्मूला

आज कोई यह नहीं कहता कि मोदी के गुजरात से आया हूं.  मैं किसी मोदी और शाह के गुजरात से नहीं आया. मैं गांधी जी के गुजरात से आया हूँ.  विधायक हत्या और बलात्कार करता है पर bjp ने निलंबित तक नहीं किया.  देश पीछे नहीं जा रहा टूट रहा है.  जहां जनता परेशान व देश तरक्की नहीं कर सकता.  यदि 5 साल में अच्छा काम किया तो जनता के बीच रिपोर्ट कार्ड लेकर जो.  आपने कुछ नही किया इसलिए आप काम पर नही बल्कि भारत पाकिस्तान करके वोट मांग रहे हैं.

Source : Shailendra Singh

Hardik Patel Urmila Matondkar Narendra Modi BJP lok sabha election 2019 Sanjay Nirupam gujarat amit shah
      
Advertisment