किरोड़ी सिंह बैंसला बीजेपी में हुए शामिल (ANI)
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर पार्टियों के बीच जोड़तोड़ की राजनीति चल रही हैं. 2014 आम चुनाव की तर्ज पर राजस्थान में क्लीन स्वीप के लिए बीजेपी जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटी है. इसके लिए पार्टी यहां हर वर्ग को साधने में जुटी है. इसी क्रम में गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला अपने बेटे विजय बैंसला के साथ बुधवार को बीजेपी में शामिल हुए.
Delhi: Gurjar leader Kirori Singh Bainsla and his son Vijay Bainsla who joined BJP today, meet party president Amit Shah. pic.twitter.com/Y4ueQzxtp5
— ANI (@ANI) April 10, 2019
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने किरोड़ी सिंह बैंसला और उनके बेटे विजय बैंसला को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है. इसके बाद किरोड़ी सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है. बता दें कि बैंसला से पहले राजस्थान के बड़े जाट नेता हनुमान बेनिवाल ने भी बीजेपी से हाथ मिलाया है. लोकसभा चुनावों से ठीक पहले राजस्थान के दो बड़े समुदाय के बड़े नेताओं को अपने खेमे में मिलाकर बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए अच्छा दांव चला है.