/newsnation/media/post_attachments/images/general-elections-2019GIR-33.jpg)
भारतदास की फोटो
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 17 राज्यों (15 राज्य और 2 केंद्रशासित प्रदेश) के 116 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. आपका एक वोट सरकार के लिए कितना अहम है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि चुनाव आयोग गुजरात में गिर के जंगलों में रहने वाले एक शख्स जिनका नाम भारतदास है के लिए हर बार पोलिंग बूथ का निर्माण करता है.
भारतदास ने मंगलवार को अपने मत का उपयोग करते हुए कहा, "सरकार इस मतदान केंद्र पर 1 वोट के लिए पैसा खर्च करती है मैंने मतदान कर दिया है और यहां 100% मतदान हुआ है.' भगवानदास ने लोगों से अपील करते हुए कहा, कि सभी लोगों से में अपील करता हूं कि वह अपने मत का प्रयोग करें और 100 प्रतिशत मतदान करें.
Gujarat:A polling booth in Gir Forest has been set up for 1 voter in Junagadh.Voter Bharatdas Bapu says,“Govt spends money for this polling booth for 1 vote.I've voted&it's 100% voter turnout here.For 100% voter turnout everywhere,I request all to go&vote.” #LokSabhaElections2019pic.twitter.com/N0xYNKSK0S
— ANI (@ANI) April 23, 2019