Gujarat Lok Sabha Election2024: गुजरात की सभी 26 सीटों पर 7 मई को डाले जाएंगे वोट, जानें पूरा चुनावी शेड्यूल

Gujarat Lok Sabha Election2024: गुजरात की सभी 26 सीटों पर 7 मई को डाले जाएंगे वोट, जानें पूरा चुनावी शेड्यूल

Gujarat Lok Sabha Election2024: गुजरात की सभी 26 सीटों पर 7 मई को डाले जाएंगे वोट, जानें पूरा चुनावी शेड्यूल

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
gujarat election

चुनाव की तारीख का ऐलान( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Gujarat Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने आज (शनिवार को) देश की सभी 543 लोकसभा सीटों के लिए आम चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी. लोकसभा चुनाव 2024 कुल 7 चरणों में कराया जाएगा.  19 अप्रैल को पहले फेज का मतदान शुरू होगा और 1 जून को आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं, मतगणना 4 जून को होगी. गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को एक ही दिन में मतदान होगा. गुजरात में लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी. वहीं नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 19 अप्रैल होगी, जबकि नामांकन पत्र की जांच 20 अप्रैल को की जाएगी. तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा. लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. 

Advertisment

2019 के लोकसभा चुनाव में गुजरात की सभी 26 सीटों पर भाजपा की जीत हुई थी. 2019 में बीजेपी को गुजरात में 62% वोट मिले थे. जबकि 2014 में 59.1% वोट मिले थे, यानी 2019 में वोट शेयर में 2.9 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई थी. 

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Election 2024 Lok Sabha Election 2024 news Latest news of Lok Sabha Election 2024 Ahmadabad Lok Sabha
Advertisment